
Amazon Great Summer Sale: इन दिनों अमेजन की ग्रेट समर सेल चल रही है। ये सेल 4 मई से शुरू है। इस सेल में चल रहे गैजेट्स पर आप भारी छूट पा सकते हैं, आपको बता दें कि इस सेल में सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर काफी छूट मिल रही है। सिर्फ फोन ही नहीं अन्य भी कई गैजेट्स आप इसमें खरीद डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, तो चलिए बताते हैं, आपको कि किन किन आइटम्स पर क्या क्या छूट आप पा सकते हैं…
Flipkart Big Saving Days Sale: आधे से भी कम कीमत में 10 हजार से 20 हजार रुपये वाले फोन
Amazon Great Summer Sale: लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर भारी छूट
अमेजन पर चल रही इन दिनों ग्रेट समर सेल में सबसे पहले आप जानिए कि अलग-अलग ब्रांडस के लैपटॉप 75% की छूट के साथ खरीद सकते है, इसके अलावा स्मार्टफोन पर भी आपको बंपर छूट का फायदा उठाने का मौका मिल रहा हैं
अमेजन ग्रेट समर सेल में एप्पल आईफोन 14, आईक्यूओओ जेड7 5जी, टेक्नो स्पार्क 10 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एस20 और नोर्ड सीई लाइट 5जी, एफई 5जी, रियलमी नार्जो एन55, सैमसंग गैलेक्सी एम14, लावा ब्लेज 2 के अलावा कई और भी कंपनियां ऐसी है, जिन पर आप ऑफर पा सकते हैं..
एसी के अलावा फ्रिज पर भी भारी छूट का मौका
एसी, कूलर का सीजन चल रहा है, इसी को देखते हुए कंपनी ने इस पर 60 प्रतिशत से भी ज्यादा छूट का मौका अपने ग्राहकों को दे रखा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत आप पुराने टीवी को बदलकर नया टीवी खरीद कर घर ला सकते है ऐसे होने पर आपको 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा सकता है। होम और किचन अप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक का बंपर मौका आपको दिया जा रहा हैं।
बड्स, नेकबैंड, ईयरफोन्स, आदि गैजेट्स पर आप छूट का मौका उठा सकते हैं, ये सेल 4 दिनों तक रहने वाली है, और 8 मई 2023 तक चलेगी
Flipkart Big Saving Days Sale: आधे से भी कम कीमत में 10 हजार से 20 हजार रुपये वाले फोन
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।