Tecno : अगर आप भी कोई अच्छा और अट्रैक्ट कर देने वाला स्मार्टफोन लेने वाले है. तो यह मौका काफी अच्छा है. Amazon पर बंपर सेल ऑफर चल रहा है, जिसमें आप Tecno Phantom V Fold 5G Smartphone बहुत ही सस्ते ऑफर में खरीद सकते है.
बता दें इस Tecno Phantom V Fold 5G Smartphone का लुक काफी अमेजिंग और माइंड ब्लोइंग है. यह फोन एक फोल्डेबल 5G स्मार्ट फोन है. बाकी की पूरी जानकारी आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में.
Tecno Phantom V Fold 5G Smartphone Display
फोन की डिस्पले की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको 6.42 इंच की स्क्रीन दी जा रही है जो की फुल एचडी प्लस वाली गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ 1080×2550 पिक्सल रेज्योलूशन में आयेगी. ऐसा माना जा रहा है की यह फोल्डेबल फोन सैमसंग के फोल्ड फोन की कड़ी टक्कर देगा.
Tecno Phantom V Fold 5G Smartphone Price
इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है करीब 88,888 रूपये. लेकिन आप इसको Amazon से 62,950 रूपये के साथ एक्सचेंज ऑफर में ले सकते है. बैंक ऑफर के तहत और भी सस्ता इसको आप ले सकते है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें