![Amazon Vs Flipkart Sale Amazon Vs Flipkart Sale](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2024/08/Amazon-Vs-Flipkart-Sale.jpg)
Amazon Vs Flipkart Sale: हाल ही में भारतीय ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart ने अपनी स्वतंत्रता दिवस सेल शुरू की है और इन सेल पर कई आइटम पर बंपर छूट मिल रही है। अगर आप वायरलेस ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं सोच रहे हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन डील्स बताने जा रहे हैं।
Oneplus Nord Buds 2
OnePlus Nord Buds 2 न केवल पैसे के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू देता है, बल्कि इसमें एक दमदार डिजाइन भी है। ये IP55 वायरलेस ईयरबड्स 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर्स से लैस हैं और इनमें चार माइक्रोफोन हैं। इसमें आपको 25 डेसिबल तक एक्टिव नॉइस कैंसलेशन देते हैं और कंपनी की बासवेव टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
वनप्लस का दावा है कि Nord Buds 2 एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक चल सकता है और केस तीन बार एक्स्ट्रा चार्ज करने की सुविधा देता है। SBI क्रेडिट होल्डर्स इन ईयरबड्स पर 500 रुपये की छूट भी ले सकते हैं। और Amazon पर 2,398 रुपये में खरीदने का शानदार मौका आप पा सकते हैं।
Oppo Enco Air3 Pro
इसके अलावा Oppo Enco Air3 प्रो भी काफी शानदार ईयरबड्स हैं और ये 49dB तक एक्टिव नॉइस कैंसलेशन ऑफर करते हैं इसमें LDAC का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके वायरलेस ईयरबड्स केस के साथ 30 घंटे तक चलने में सक्षम है और ये IP55-रेटेड हैं।
वायरलेस ईयरबड्स
अगर आप वायरलेस ईयरबड्स चाहते हैं तो इनकी कीमत 5,000 रुपये है और बेहद ही शानदार आवाज और बेहतरीन वायरलेस ईयरबड्स को आप खरीद सकते हैं, प्पो एन्को एयर3 प्रो एक बेहतरीन विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है। इस समय फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3,799 रुपये के लगभग है।
realme Buds T300 TWS earbuds
realme Buds T300 TWS ईयरबड्स भी आप 2 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं, जो अभी सेल में 50% डिस्काउंट यानी आधी कीमत पर मिल रहे हैं। इन बड्स में 12.4mm डायनामिक बास ड्राइवर और 30dB तक का एक्टिव नॉइस कैंसलेशन सपोर्ट मिलता है। अमेजन सेल में आप इन्हें 1,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
boAt Airdopes Alpha
फ्लिपकार्ट पर बोट के ये ईयरबड्स तो सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं। कंपनी इन बड्स पर 79% तक की छूट दे रही है जिसके बाद इनकी कीमत 699 रुपये हो गई है। इन बड्स में आप 50 एमएस तक की लो लेटेंसी के साथ बिना किसी परेशानी के हाई क्वालिटी वाले गेमिंग का आनंद उठा सकते हैं।
ईयरबड्स 35 घंटे का प्लेबैक और ASAP चार्ज भी ऑफर किया जा रहा है, इसकी 10 मिनट की चार्जिंग से आप इन्हें लगभग 120 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- http://New Smartphone Like iPhone: 13,499 रुपये की कीमत में iPhone जैसी Look वाला फोन!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे