Home गैजेट्स Apple iPhone 16 New Feature: आईफोन 16 में मिलेगा ये खास फीचर,...

Apple iPhone 16 New Feature: आईफोन 16 में मिलेगा ये खास फीचर, जानें क्या बदलेगा अपकमिंग फोन में

Apple iPhone 16 New Feature: ऐप्पल ने आईफोन 16 के इस खास फीचर का खुलासा किया है, चलिए जानते हैं।

Apple iPhone 16 New Feature
Apple iPhone 16 New Feature

Apple iPhone 16 New Feature: वैसे तो ऐप्पल के कई फोन बाजार में उपलब्ध है और सभी फोन में हाईटेक व एडवांस्ड फीचर्स दे रखें है। अब जल्द ही मोस्ट अवेटेड फोन 16 का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप एपल लवर्स हैं और अपकमिंग आईफोन 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये इन्फॉर्मेशन आपके लिए है, यहां जानें कि आपको एपल के WWDC 2024 में आपको आईफोन 16 में कौन-कौन से अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, आइए जानते हैं..

WWDC 2024

कंपनी का उद्देश्य डायरेक्ट कंपटीशन करना नहीं है बल्कि नए आईफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस लेकर आना है इस तरह से यूजर को नया एक्सपीरिएंस भी देना है।

जेनरेटिव एआई-पावर्ड अपग्रेड

एपल सिरी में एक बहुत जरूरी जेनरेटिव एआई-पावर्ड अपग्रेड पेश कर सकता है, ये वॉयस असिस्टेंट को ज्यादा बेहतर बना देगा और नई फीचर को अपडे्ट कर रहा है।

खास बात

इसे एक समय में केवल एक सवाल का जवाब देने के बजाय चैट भी की जा सकेगी और एपल के एआई पेशकशों के साथ नए सिरी अपग्रेड से 10 जून को पर्दा उठाएगा जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रिमाइंडर सेट करना

कंपनी सिरी को और ज्यादा बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहती है, जैसे रिमाइंडर सेट करना, कैलेंडर अपॉइंटमेंट बनाना, शॉपिंग लिस्ट में आइटम जोड़ना आदि शामिल हो। ये सभी फीचर किसी भी यूजर के लिए काफी फायदेमंद है।

और पढ़े- http://IPHONE 15 OFFER SALE: आईफोन 15 पर बंपर छूट, इतने हजार बचाने का सुनहरा मौका, जानें ऑफर की डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।  

Exit mobile version