Apple iPhone New Feature: ऐप्पल यूजर् काफी लंबे समय से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की मांग करते रहे हैं। ऐपल अब तक इस तरह का फीचर्स नहीं देता था। पर यूजर्स इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फीचर को अपने फोन्स के साथ जोड़ दिया है और ये फीचर iOS 18 के साथ यूजर्स को दिया जा रहा है। iOS 18 के साथ मिलने वाले इस फीचर से सभी काफी खुश है, आइए जानते है इस फीचर के बारे में विस्तार से
Apple iPhone New Feature: कॉल रिकॉर्डिंग फीचर ऐसे करें इस्तेमाल
Apple iPhone New Feature: जारी किया बीटा वर्जन
कंपनी ने iOS 18.1 Beta अपडेट में ये फीचर को जोड़ दिया है और इस फीचर के बारे में कंपनी ने WWDC में जानकारी दी थी। इसके साथ ही इसे यूज करना बेहद ही आसान बताया जा रहा है।
आपको फोन पर Call Recording के लिए अलग से ऑप्शन मिलेगा। साथ ही इसके लिए आपको पहले अपने iPhone पर कोई कॉल करनी होगी।
Apple iPhone New Feature: बहुत आसान है तरीका
और फिर इसके बाद आपको स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर आप इस बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही आप कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन करते हैं, इसके सभी पार्टिसिपेंट्स को इसके बारे में जानकारी हो जाएगी। फिर एक ऑडियो मैसेज के लिए ऐपल इसकी जानकारी देगा।
Apple iPhone New Feature: ट्रांसक्रिप्ट का मिलेगा फीचर
आपको फिर रिकॉर्ड की गई कॉल का ट्रांसक्रिप्ट भी दिया जाएगा। फिर ये ट्रांसक्रिप्शन रियल टाइम में होगा और इसके फीचर अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
पहले ही बता दें कि आपको हिंदी का सपोर्ट नहीं मिलेगा और इतना ही नहीं आप ऐपल इंटेलिजेंस की सहायता से इन ट्रांसक्रिप्ट को प्रमुख पॉइंट्स में समराइज भी कर पाने में समर्थ होंगे।
Apple iPhone New Feature: अन्य फीचर्स भी मिलेंगे
iOS 18 में कंपनी कई दूसरे अपडेट्स भी जारी कर रही है और कंज्यूमर्स कॉल के दौरान ही सिम कार्ड को स्विच कर सकेंगे। ये काफी बेहतर होगा। इस फीचर् का भी यूजर यूज पूरी तरह से उठा पाएंगे।
यह भी पढे- http://Google Map Updates: चुपके से गूगल मैप ने किया नियमों में बदलाव, 1 अगस्त ये ये होंगे बदलाव
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे