Home गैजेट्स Apple Watch Series 9 Launched: लॉन्‍च हुई ऐप्पल की ये नई स्मार्टवॉच,...

Apple Watch Series 9 Launched: लॉन्‍च हुई ऐप्पल की ये नई स्मार्टवॉच, फीचर्स-कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Apple Watch Series 9 Launched: Apple ने लेटेस्ट और मोस्ट अवेटेड़ ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को लॉन्च कर दिया है, आइए जानते है इसकी सभी खासयितों के बारे में...

Apple Watch Series 9 Launched: Apple ने लेटेस्ट और मोस्ट अवेटेड़ ऐप्पल वॉच Apple Watch Series 9 को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट एपल वॉच कई शानदार फीचर्स को लेकर बाजार में आई है और इसकी खासयितों की बात करें तो सेंकंड में कॉल रिसीव वाला शानदार फीचर इनमें शामिल है। आप इसकी मदद से Siri से अपना हेल्थ डेटा भी ले सकते हैं।

Read:-APPLE iphone Launched: iPhone 15 और iPhone 15 Plus हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ ये है शानदार फीचर्स

एपल ने एक इवेंट में लेटेस्ट ऐप्पल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश कर दिया गया है और लेटेस्ट एपल वॉच कई शानदार फीचर्स के साथ बाजार में आई है। Apple की ये स्मार्टवॉच काफी ज्यादा दमदार है और अगर इनकी बैटरी लाइफ की बात करें तो ये लॉन्ग ड्युरेशन की है। इसके साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स ऐसे दिए हैं, जो आपको अपना बना देगी।

Apple Watch 9 की खासयितें

Apple Watch 9 अपने साथ कई खासयितें लेकर आई है इसमें फोटो क्लिक के साथ-साथ आप Siri से खुद का अपना हेल्थ डेटा भी मांग सकते हैं। और Apple Watch 9 की मदद से ही आप अपनें लॉस्ट आईफोन को ढूंढ सकते हैं।

30% बेहतर GPU और 18 घंटे की बैटरी लाइफ इस Apple की लेटेस्ट वॉच को औरों से बेहतरीन मनाती है। Apple Watch 9 सीरीज में डिस्पले की बात करें तो ये Edge to edge retina की साइट दी गई है और डिस्प्ले के साथ 2000nits की पीक ब्राइटनेस भी इसमें शामिल है, जिसे 1nits तक कम किया जा सकता है।

नई स्मार्टवॉच में 100% रिसाइकल S9 चिप के साथ

कंपनी ने कई शानदार फीचर्स में ऐप्पल की इस नई स्मार्टवॉच में 100% रिसाइकल Watch स्ट्रैप दी है। नई स्मार्टवॉच पुरानी स्मार्टवॉच से काफी बेहतर और फास्ट है। फोन में S9 चिप भी दिया हुआ है। दमदार बैटरी वाले फोन में इसकी बैटरी की लाइफ 18 घंटे तक चल सकती है।

Apple Watch SE हुआ लॉन्च

एपल ने Apple Watch SE को भी लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 249 डॉलर रखी गई है। एपल वॉच सीरीज 9 की कीमत 399 डॉलर और एपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर में पेश किया है। प्री-ऑर्डर से भी इसको बुक किया जा सकता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version