
Asus ROG Phone 8 : नए नए फोन आजकल ट्रेंडिंग में है. चाहे वीवो हो या फिर ओप्पो और वन प्लस, हर एक चाइनीज हैंडसेट तगड़ी सेल्स पर है. इसी बीच Asus कंपनी द्वारा बड़ा धमाका करते हुए लॉन्च होने जा रहा है एक न्यू स्मार्ट लुक वाला स्मार्टफोन. पहले आपको इस फोन का नाम बता देते है. इसका नाम है Asus ROG Phone 8 स्मार्टफोन.
यह फोन Asus की 8सीरीज में लॉन्च करने की खबरे सामने आ रही है. इससे पहले ROG फोन 7 सीरीज को कंपनी अपग्रेड वर्जन में लॉन्च कर सकती है ऐसी संभावना हो सकती है. वहीं इसकी नई सीरीज यानी 8 सीरीज में आपको काफी कुछ न्यू और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है. अपकमिंग Asus ROG Phone 8 गेमिंग स्मार्टफोन के परपस से डिजाइन किया जायेगा. जिसका प्रोसेसर काफी तगड़ा होने वाला है. हालांकि अभी यह फाइनल नहीं हुआ है कि यह स्मार्ट फोन आखिर कब तक लॉन्च होगा. लेकिन लॉन्च होने से पहले कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आई है उसी को जाना लेते है.
Asus ROG Phone 8 Reports
बता दें लीक रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस फोन में आपको सुपर फास्ट चार्जिंग 65W के साथ चार्जर दिया जा रहा है. यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा.इसके अलावा गेमिंग को देखते हुए इसमें हेवी प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपको 16GB तक रैम की रैम मिलने की संभावना है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला दिया जा रहा है.
Asus ROG स्मार्टफोन 7 के फीचर्स जानें
अगर Asus ROG स्मार्टफोन 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. जिसकी कीमत 74,999 है.
डिस्प्ले
इसके अलावा Asus ROG स्मार्टफोन 7 की डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.78-इंच फुल-एचडी+ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली स्क्रीन मिलेगी जो आपको (2448 x 1080) AMOLED डिस्प्ले के साथ दी जा रही है.
शक्तिशाली बैटरी के साथ Samsung Galaxy A15 लॉन्च, जानें कीमत और क्रेज फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे