ATM Transaction Fail: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) के एटीएम ट्रांजेक्शन बार-बार फेल हो रहे हैं और इसे लेकर आप बेहद परेशान और चिंतित हो रहे है तो इसके पीछे के कारणों को आप जान लिजिए। बता दें कि NPCI ने 3 दिसंबर 2024 को इसके कारण बताए। इसके पीछे क्या है दिक्कत आइए जानते हैं वे कारण, जिससे एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होते है और इसका समाधान क्या है?
ATM Transaction Fail: यहां जानें ये कारण
एटीएम की वैलिडिटी
सबसे पहले तो आप ये जानिए कि एटीएम कार्ड पर दी गई तारीख तक ही एटीएम काम करता है और उस तारीख के बाद कार्ड काम नहीं करेगा। इसका साफ साफ मतलब है कि ये एक्सपायर हो गया है। इसलिए नया कार्ड लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में आवेदन करें।
पिन भूलना
अगर आप एटीएम पिन भूल जाते हैं, तो ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है। तो इस बात का भी आपको ध्यान रखना होगा कि पिन हमेशा याद रखें और पिन भूल जाने पर इसे तुरंत बदलवा लें। ऐसा ना हो कि कार्ड किसी के हाथ लग जाए और कोई इसका मिसयूज कर लें और आपको नुकसान झेलना पड़े।
बैलेंस कम होना
पैसे निकालने से पहले अकाउंट का बैलेंस जरूर चेक करें। अक्सर बैलेंस कम होने पर ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। जब आपको लगे कि जितने पैसे आपको निकालने है उतने पर्याप्त है तो तभी पैसे निकालें हमेशा सही बैलेंस देखकर ही अमाउंट डालें।
लिमिट का ध्यान न रखना
लिमिट भी कोई चीज होती है अगर आप एटीएम से कैश निकालने जा रहे हैं तो आपको अपनी ट्रांसेक्शन लिमिट का भी पता होना चाहिए। एक दिन में 2500 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकते। इसलिए अगर लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर ट्रांजेक्शन फेल होगा। लिमिट का ध्यान रखना जरूरी है। ये भी एक महत्वपूर्ण कारण बन जाता है।
NPCI का सर्कुलर
NPCI के मुताबि, एटीएम की दिक्कतें ज्यादातर नॉन-टेक्निकल कारणों से हो रही हैं और साथ ही NPCI और पोस्ट ऑफिस इन समस्याओं को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संदर्भ में टीमें संगठित होकर काम कर रही है। जल्द ही इन परेशानियों के निपटारे की बातें कर ली गई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।