Realme : स्मार्टफोन कंपनी अपने अपने क्रेजी लुक और बिंदास फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर सभी को लुभा रही है. ऐसे के ओप्पो विवो काफी अच्छी सेल करते हुए दिख रहे है. इसी बीच अब आगे बढ़ते हुए realme ने भी लॉन्च किया है अपना 5G स्मार्टफोन जो काफी सस्ता है.
इस realme के स्मार्टफोन का नाम है Ralme C30 5G स्मार्टफोन. इसका लुक काफी स्लिम बॉडी में दिया गया है. मौजूद कैमरे इसके काफी अच्छी क्वालिटी में दिया जा रहा है, जिससे आप अच्छी वीडियो और फोटो ले सकते है. बाकी अगर इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो बैकअप इसका अच्छा और लंबा मिलेगा ऐसा realme का दावा है. आईए जानें इसकी बाकी की पूरी जानकारी.
Ralme C30 प्राइस रेंज
Realme के अगर इस फोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें ने इस फोन को 2 अलग अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. पहला मॉडल इसका 2GB/ रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा. वहीं कीमत के मामले के इसकी कीमत आपको 7,499 रुपए पढ़ने वाली है. इसके अलावा दूसरा वेरिएंट आपको इसके अंदर मिलेगा 3GB/ 32GB वेरिएंट के साथ. इसकी कीमत रखी गई है 8,299 रुपए. आपको बता दें इसपर 6,750 रूपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसके जरिए आप आपका पुराना स्मार्टफोन चेंज कर सकते है.
Ralme C30 डिस्प्ले
रियलमी के इस फोन की स्क्रीन की अगर जानकारी दे तो आपको इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5 इंच की HD + डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेज्युलेशन (720×1600) पिक्सल LCD दिया गया है.
Ralme C30 कैमरा
इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 8MP का दिया गया है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में इसके 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Ralme C30 बैटरी
इसमें आपको धांसू वाली दमदार बैटरी 5000mAh की दी गई है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें