Best-5 Winter Gadgets: ठंड में हैं वरदान, 1500 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 गैजेट, यहां से खरीदें

Best-5 Winter Gadgets: इस कड़ाके की सर्दी से बचना है तो कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो कम समय में गर्मी का अहसास करवा देंगे।

Best-5 Winter Gadgets: उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है। कंपकंपी वाली ठंड से हाल बेहाल है। सर्दियों के इस मौसम में हम अपने को गर्म ऱखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। खाने पीने की चीजों से लेकर कपड़े पर कपड़े पहनकर रखते हैं। अगर आप कड़ाके की ठंड से बचना चाहते हैं तो ये गैजेट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं और ये मिनटों में आपको सर्दी से गर्मी का एहसास करा सकते हैं।

Best-5 Winter Gadgets: बेहतरीन है ये गैजेट्स

1. Orient Portable Room Heater

ओरिएंट का पोर्टऐबल रूम हीटर अमेजन पर 62 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट का फायदा उठाने के बाद इसकी कीमत 1,499 रुपये में रह जातीहै। बेहतरीन फंक्शन वाला ये रूम हीटर आपके कमरे में ठंड़ को नहीं घुसने देगा।

2. HEATRONICS Electric Blanket

हीट्रोनिक्स ईलेक्ट्रिक ब्लैंकट सिंगल बेड के लिए आने वाला बेहतरीन ब्लैंकेट है सर्दी में यह आपको गर्मी का एक्सपीरियंस दे सकता है और इसे अमेजन से खरीद सकते हैं, पर इसके लिए आपको 2 हजार से ज्यादा रुपये 2,830 खर्च करने होंगे।

3. Fulminare Heating Bag Electric

इलेक्ट्रिक हीटिंग बैग सर्दी में ठंड़ से बचने के लिए काफी बढ़िया है, आप इसे केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इसमें आपको कई विकल्प मिल जाएंगे और ये काफी बेहतरीन गैजेट है।

4. Portable Instant Water Geyser

ये पोर्टेबल इंस्टेंट वाटर गीजर आपके किचन में बहुत काम आएगा और यह गीजर आपको 1,149 रुपये में मिल रहा है। इसको अमेजान

5. Magnetic Electric Gloves

सर्दियों से बचने के लिए आजकल ऑनलाइन आप मैगनेटिक ईलेक्ट्रिक ग्लव्स भी खरीद सकते हैं। ये ऑटोमेटिक हीट देने वाले ग्लव्स है जो आपके अंदर से गर्म रखेंगे।

इसके अलावा आप इसमें कई विकल्प ले सकते हैं। इनकी कीमत 799 रूपये से शुरू होकर प्रोडक्ट क्वालिटी वाइज मिलेगी। साथ ही यह कई कलर विकल्पों में उपलब्ध है।

इन गैजेट्स के अलावा आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट और मीशो पर कई गैजेट मिल रहे हैं और इन्हें आप 2 हजार से कम में खरीद सकते हैं और सर्दी से बच सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Elon Musk x Offer: नये साल पर बंपर ऑफर! फ्री मिल रहा Blue Tick और ये सब भी, जानकर खुशी से नाच उठेंगे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles