Home गैजेट्स Best Apple Discounted Offer: पूरे ₹27,000 सस्ता ले आएं Apple MacBook! मौका...

Best Apple Discounted Offer: पूरे ₹27,000 सस्ता ले आएं Apple MacBook! मौका नहीं मिलेगा दोबारा

Best Apple Discounted Offer: अगर आप भी ऐप्पल का कोई गैजेट खरीदना चाह रहे हैं तो इन दिनों ऐप्पल का मेकबुक काफी सस्ते में मिल रहा है।

Best Apple Discounted Offer: आज के डिजिटल युग में नए-नए गैजेट पर्सनैलटी में चार चांद लगाते हैं। फिर वो चाहे ऐप्पल का फोन हो कोई नया कम्पयूटर लैपटॉप या फिर वॉच। अगर आप भी चाहते हैं कि इस साल नया लैपटॉप खरीदना है तो आप के लिए हमारे पास बंपर ऑफर है और इसका फायदा उठाकर आप सीधे-सीधे पूरे 27 हजार का फायदा उठा सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू ऑफर लाया हैय़

MacBook Pro Apple M2 लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट

Flipkart Offer में 2022 मॉडल का MacBook Pro Apple M2 लैपटॉप upto 27000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट की सेल में एप्पल के MacBook Pro की कीमत ₹1,29,900 है, जबकि स्पेशल ऑफर में इसे 27,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं।

बिना बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के मिलेगा ऑफर

सबसे अच्छी बात यह है कि एप्पल के इस लैपटॉप को सस्ते में अपना बनाने के लिए ना कोई बैंक डील और ना ही किसी एक्सचेंज ऑफर में जाना है। MacBook Pro Apple M2 लैपटॉप पर 20% का स्पेशल ऑफर अप्लाई होने के बाद ये आपको ₹1,02,990 में मिल जाएगा। यूजर्स के लिए अब तक का ये सबसे बड़ा डिस्काउंट है।

MacBook Pro Apple M2 लैपटॉप की फीचर्स

बात करें लैपटॉप के फीचर्स की तो इस लैपटॉप के फीचर्स की तो इसमें 8 GB रैम के साथ 256 GB का स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिल रहा है। एप्पल का MacBook Pro Apple M2 सिल्वर कलर में बाजार में उपलब्ध है और इसकाे स्क्रीन साइज की बात करें तो ये 13.3 इंच और इसका वजन 1.38 Kg है।

MacBook Pro Apple M1 पर भी है ऑफर

MacBook Pro Apple M1 लैपटॉप पर भी 27,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है और इस लैपटॉप की वास्तविक कीमत 99,900 है। एप्पल के इस मॉडल के लैपटॉप को भी आप बैंक डील और एक्सचेंज ऑफर के बिना 72,990 में खरीद सकते हैं।

पढ़े- iPhone13 On Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट से 35 हजार की छूट पर खरीदें आईफोन 13, ऑफर की पूरी जानकारी यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version