Best Camera Phone Under Rs 20000: बीस हजार के बजट में है ये बेहतरीन कैमरा फोन, फीचर्स भी है दमदार

Best Camera Phone Under Rs 20000: अगर आप भी फोटो लेने के शौकीन है और बेस्ट कैमरा फोन चाह रहे हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प भी सामने हैं

Best Camera Phone Under Rs 20000: ब्रांडेड फोन एक से बढ़कर एक फोन शानदार कैमरे के साथ आप भी खरीद सकते हैं इन फोन्स की फीचर्स बेहद ही जोरदार है और फोन लुकवाईज भी काफी बेहतर है। अगर आपका बजट 20 हजार है तो आप भी यहां दिए गए बेस्ट कैमरा फोन में से फोन ले सकते हैं, आइ जानते हैं..

टॉप-5 कैमरा स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से भी कम

1. motorola G85 5G

मोटरोला के इस फोन की कीमत 17,999 रुपये और इस फोन में 50+8 MP रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 6.67 इंच P-OLED डिस्प्ले भी शामिल है। इस फोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है।

2. REDMI Note 13 Pro 5G

रेडमी नोट 13 प्रो की कीमत- 18,454 रुपये है और इस फोन में 200MP (OIS) + 8MP + 2MP रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। और फोन में 7s जनरेशन 2 मोबाइल प्लेटफार्म 5G प्रोसेसर और 5100mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है।

3. Samsung Galaxy M35 5G

सैमसंग गैल्कसी एम35 फोन की कीमत- 15,880 रुपये है और सैमसंग फोन में 50+8+2 MP रियर और 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6.6 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन की मेन खासयित ये है कि फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज और 6000 mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इसका डिजाइन भी शानदार है।

4.CMF by Nothing Phone 1

यह फोन काफी शानदार है और इसकी कीमत-14,999 रुपये है। शानदार डिजाइन वाले इस फोन में 50MP + 2MP रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले और डाइमेंशन 7300 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन का लुक काफी यूनिक है।

5. Realme P1 Pro 5G

रियलमी पी वन प्रो की बात करें तो इसकी कीमत 19,999 रुपये है और फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP + 8MP रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलती है।

Thanks For Reading!

Also Read This:- http://Health Insurance: खरीदने जा रहे हैं हेल्थ इंश्योरेंस? तो खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा फिर कोई नुकसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
– Ad
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles