Best Camera Smartphone 2025: आप भी अगर वीडियो-रील बनाने के शौकीन है और बढ़िया कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए बेहद काम की है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे विकल्प देने जा रहे हैं जो सीधे डीएसएलआर कैमरे को टक्कर देते हैं। ये फोन शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन लुक वाले हैं, चलिए जानते हैं इन फोन के बारे में विस्तार से..
Best Camera Smartphone 2025: बेस्ट कैमरा फोन
1. Huawei Pura 70 Ultra
Huawei Pura 70 Ultra में 50MP 1 इंच अल्ट्रा-लार्ज सेंसर है जिसका अपर्चर F1.6 और सेंसर-शिफ्ट OIS है। बता दें कि अल्ट्रा लाइटिंग सुपर मैक्रो वाला ये बेहतरीन फोन है और इस फोन में 3.5X ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट वाला 50MP टेलीफोटो सेंसर और 40MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो अल्ट्रा लाइटिंग सुपर मैक्रो (35X जूम) का भी काम करता है।
2. Honor Magic6 Pro
हॉनर मैजिक6 प्रो सुपर डायनेमिक हॉनर फाल्कन कैमरा के साथ आता है, जो कि f/1.4-f/2.0 सेल्फ एडजस्टिंग अपर्चर OIS के साथ 50MP 1/1.3 इंच बड़ा सेंसर है। साथ ही इस फोन में 180MP सेंसर शामिल है और पेरिस्कोप टेलीफोटो में 180MP सेंसर मिलता है। यह ऑप्टिकली 2.5X और डिजिटली 100X जूम इन कर सकता है। इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा 50MP का है। फोन लुक वाइज काफी बेहतरीन और शानदार है।
3. Oppo Find X7 Ultra
इस फोन में 50+50+50+50MP के चार रियर कैमरे और 32 MP सेल्फी कैमरा है। क्लीयर क्वालिटी वाले इस फोन का कोई जवाब नहीं है। फीचर्स के मामले में भी यह फोन नंबर-1 है।
4. Huawei Mate 60 Pro+
इस फोन में 48+40+48 MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 5x तक ऑप्टिकल जूम मिलता है। फोन में कई ऐसे फीचर्स है जो काफी बढ़िया एक्सपीरिएंस अपने यूजर्स को देते हैं।
5. Huawei P60 Pro
यह फोन 48MP प्राइमरी, 48MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरों के स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जो DSLR जैसी फोटो क्लिक करने में माहिर है।
6. Samsung Galaxy S24 Ultra
इस फोन में 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे के साथ 100X तक जूम मिलता है।
Thanks For Reading!
ये भी पढ़े- http://Jio Free YouTube Premium Offer: फ्री बिल्कुल फ्री YouTube Premium! अब होगा लाखों लोगों को फायदा