Best Recharge Plan: जियो टेलिकॉम कंपनी देश की नंबर वन कंपनी कई माइनों में है। कंपनी के सिर्फ हैंडसेट ही बाजार में उपलब्ध नहीं है जबकि एक से बढ़कर एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान भी किफायती दामों में उपलब्ध है। अंबानी की कंपनी भारत में ही नहीं जबकि पूरी दुनिया में नंबर वन है। साथ देश की सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी किसी से पीछे नहीं है
आज बीएसएनएल के साथ जियो के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जो 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान है और इसकी कीमत सिर्फ 997 रुपये है, चलिए जानते है
Best Recharge Plan: BSNL Plan
बीएसएनएल के पास 160 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है इस बीएसएनएल प्लान की कीमत 997 रुपये है, इस प्लान में हर रोज 2GB डेटा, डेली 100SMS और फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। यह प्लान की कीमत की कीमत काफी सस्ती है। हर रोज 2GB डेटा और 160 दिनों की वैधता वाले इस (BSNL 997 Plan Validity) प्लान में कुल 320GB डेटा मिलता है
Best Recharge Plan: Jio 999 Plan Details-अंतर जानें यहां
BSNL की टक्कर में रिलायंस जियो के पास 999 रुपये वाला प्लान है, ये प्लान हर रोज 2GB डेटा, प्रतिदिन 100SMS और फ्री कॉलिंग का फायदा देता है दोनों ही प्लान्स की कीमत में अंतर देखने को मिलेगा, जबकि फर्क 2 रुपये का ही क्यों न हो। इसलिए बता दें कि दोनो प्लान में काफी अंतर है, चलिए वो भी जान लेते हैं..
Best Recharge Plan: दूसरा अंतर
BSNL की तुलना जियो प्लान की वैलिडिटी काफी कम है, जियो प्लान में 98 दिन तो वहीं बीएसएनएल प्लान 160 दिनों तक साथ देता है। अगर दोनो में अंतर देखा जाए तो दिनों का बड़ा फर्क बैठता है, जहां जियो का प्लान 98 दिनों का है तो वहीं बीएसएनएल का प्लान पूरे 160 दिनों के साथ उपलब्ध है।
Best Recharge Plan: तीसरा अंतर
रिलायंस जियो की तुलना BSNL आपको 124GB ज्यादा डेटा का बेनिफिट देगा। अब इन अंतर को जानने के बाद आप जिस भी फ्लान को अपने लिए उपयुक्त समझते है वो एक बेहतरीन प्लान है, जिसे आप अपने लिए खरीद सकते हैं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे