Home गैजेट्स Boat Smartwatch Offer: ब्लूटूथ, HD कॉलिंग वाली 9000 रुपये की स्मार्टवॉच पर...

Boat Smartwatch Offer: ब्लूटूथ, HD कॉलिंग वाली 9000 रुपये की स्मार्टवॉच पर 80% का बंपर डिस्काउंट

Boat Smartwatch Offer: आज हम आपको एक बेहतरीन ऑफर के बारे में बताने जा रहे है, जिस पर 9000 रूपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा हैं, चलिए जानते हैं...

Boat Smartwatch Offer: इंडियन गैजेट कंपनी बोट ने अपनी स्मार्टवॉच Boat Wave Leap को लॉन्च कर दिया है। बता कि ये वॉच कई फीचर्स के चलते बेहद खास है, इसमें में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एच डी कॉलिंग और साथ ही कई शानदार हाइटेक फीचर्स को पेश किया है। अगर आप इस ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर जाकर इस स्मार्टवॉच पर 80% का डिस्काउंट पा सकते हैं, चलिए जानते हैं इस स्मार्टवॉच में क्या है खास

Best Smartphone 2023: फोन खरीदने से पहले बेस्ट ऑप्शन जानें यहां, फीचर्स और कीमत सब डिटेल में

Boat Smartwatch Offer: एडवांस ब्लूटूथ कालिंग फीचर

एडवांस ब्लूटूथ कालिंग फीचर वाली इस वॉच में कई शानदार सुविधाएं दी हैं, इसकी मदद से बेहतर कॉल क्वालिटी भी आपको मिलेगी। इसे स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। स्मार्टवॉच से कालिंग और म्यूजिक के लिए वॉल्यूम कंट्रोल किया जा सकता है।

Boat Smartwatch Offer: बैटरी बैकअप भी है जबरदस्त

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 60 दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं नार्मल यूसेज पर यह 10 दिन की बैटरी बैकअप दे सकता है. ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर 3 दिन की ही बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें वेदर अपडेट , हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर,और कई तरह के एक्टिविटी और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। खास बात ये है कि इस स्मार्टवॉच से कैमरा भी आप नियंत्रित कर सकते हैं।

Boat Wave Leap स्मार्टवॉच की कीमत

Boat Wave Leap स्मार्टवॉच कीमत की बात करें तो आप अमेज़न पर इसकी एमआरपी 7,990 रुपये लिस्टेड है, पर आप इस पर लगभग 81% डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद ये वॉच 1,499 रुपये की कीमत पर आपको मिलेगी।

Jio: जियो ने मारी बाजी! इस प्लान में पूरें 600 रुपये की बचत, डेटा कॉलिंग और 14OTT फ्री

Airtel Prepaid Plans 2023: कम पैसे में ज्यादा इंटरनेट और कॉल, एयरटेल का ये प्लान है बेहद शानदार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version