Home गैजेट्स BSNL Recharge Best Plan: Jio-Airtel लटके उल्टे, बीएसएनएल के 30 दिन की...

BSNL Recharge Best Plan: Jio-Airtel लटके उल्टे, बीएसएनएल के 30 दिन की वैलिडिटी, इंटरनेट, 100 डेली फ्री SMS वाले प्लान के आगे सब फेल

BSNL Recharge Best Plan: अगर BSNL का प्लान आपके पास है तो आपके लिए बढ़िया खबर है। आज एयरटेल-जिओ को पीछे छोड़ते हुए BSNL के एक धांसु प्लान ने एंट्री मारी है।

BSNL Recharge Best Plan
BSNL Recharge Best Plan

BSNL Recharge Best Plan: जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जरूर है। पर कभी-कभी ये भी गच्चा खा जाती है। Jio-Airtel कितना भी शोर मचाते रहे पर BSNL कई बार बाजी मार ही लेता है। कंपनी के इस सरकारी प्लान ने जियो एयरटेल को पीछे पछाड़ दिया है।

यह एक ऐसा प्लान है जिसमें 30 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी के साथ बहुत सारा डेटा ऑफर किया जाता है, इसमे आप इंटरनेट चला सकते हैं और वीडियो का भी मजा उठा सकते हैं

BSNL 2gb per day and 100 sms free daily recharge

लोग रिलायंस जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान को ज्यादा लेते हैं और हर जगह जियो-एयरटेल इन दो कंपनियों की ही बात होती । पर अब सब सोचते हैं कि BSNL कहां है तो आपको बता दे कि सारी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान के दाम को बढ़ा दिया हैं, पर BSNL ने पुराने दाम ऐसे के ऐसे बरकरार रखे हैं।

इसके अलावा दूसरे कंपनियों के दाम बढ़ने के कारण या तो ग्राहकों को BSNL में स्विच कर लिया है या फिर वो बीएसएनल के प्लान पर ही अपनी कॉलिंग-इंटरनेट और मैसेज्स का काम चला रहे हैं। अब सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान BSNL के पास हैं और इनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है।

BSNL का जबरदस्त प्लान

BSNL के सिम कार्ड वाले जितने भी होल्डर है उन सबके लिए अच्छी खबर है कि जियो, एयरटेल के अलावा वोडाफोन ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमते बढ़ा दी थी, इसलिए आज लोग सस्ते प्लान को तलाश रहे हैं।

BSNL का एक ऐसा प्लान है जिसमें 28 दिन से भी ज्यादा की वैलिडिटी वाला है और बहुत सारा डेटा इसमे मिलता है, इसमे आप इंटरनेट चला सकते हैं और वीडियो का भी मजा उठा सकते हैं।

BSNL Rs 229 prepaid recharge plan-Offers

BSNL के जिस पने एक अच्छा प्लान शुरू किया है इसकी कीमत 229 रुपये है और इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो पूरे 30 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

इस प्लान में आपको बहुत सारा डेटा भी ऑफर किया जाता है, जो भी यूजर्स इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए यह एक बेहतर प्लान है इस पूरे प्लान में आपको 60GB डेटा भी दिया जा रहा है। ये हर दिन 2GB डेटा हो गया हैइस प्लान में भी आपको रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं।

फ़िशिंग मेल कोई मिलता है, तो उसे incident@cert-in.org.in पर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़े-http://UPI Payment Through Biometrics/Face ID: जल्द ही फेस ID या फोन बायोमेट्रिक्स से UPI पेमेंट करना होगा सेफ और आसान, ऐसे करेगा काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version