BSNL New Recharge Plan: बीएसएनएल कंपनी देश की बड़ी कंपनियों में शामिल है और हो भी क्यूं ना सबसे पुरानी कंपनी का तमगा इस कंपनी पर लगा है, कंपनी समय-समय पर अपने किफायती प्लान को लाती रहती है, जिससे ग्राहक कम दामों में ज्यादा सुविधाओं को ले सकें। आज कई ऐसे प्लान है जो खड़े-खड़े एयरटेल और जियो को टक्कर देते है।
BSNL New Recharge Plan: सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
अगर आप भी कम पैसे खर्च करके ज्यादा डाटा के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी का लुत्फ उठाना चाहते है, तो कंपनी ने ग्राहकों की इसी ख्वाहिश को ध्यान में रखते हुए एक बेहद ही शानदार और नए प्लान को पेश किया है।
अगर देश की दूसरी कंपनियों की बात की जाए तो बीएसएनल हर ट्रैक पर एयरटेल और जियो जैसे कंपनी को टक्कर दे रही है। आज हम बीएसएनल के एक ऐसे खास रिचार्ज प्लान (BSNL Best Recharge Plan) के बारे में विस्तार से इस पर मिल रही पूरी ऑफर की जानकारी देंगे..
BSNL New Recharge Plan: ₹599 का है ये प्लान
बीएसएनएल के हम जिस प्लान की बात कर रहे है, उस प्लान की कीमत 599 रूपये है और अगर इसकी वैलिडिटी की बात की जाए तो ये पूरे 84 दिनों की है साथ ही इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी ये है कि रात के 12:00 से लेकर और सुबह के 5:00 तक आप अनलिमिटेड डाटा (Unlimited Data) को फायदा उठा सकते है और ये सुविधा दूसरी कंपनी के प्लानों से बिल्कुल अलग है।
BSNL New Recharge Plan: हर रोज 5gb का मिलेगा डेटा
कंपनी के इस प्लान की दूसरी अन्य सुविधाओं की बात की जाएं तो हर रोज 5gb का अतिरिक्त डेटा आपको इसमें दिया जा रहा है और साथ ही इस प्लान में हर दिन आप 100 एसएमएस(SMS) और फ्री वॉयस कॉलिंग (Free Voice Calling) का मजा भी ले सकते है। कंपनी का ये प्लान दूसरे प्लानों के मुकाबले में काफी बेहतर है अनलिमिटे्ड फायदों के साथ लंबी वैलिडिटी का होना इस प्लान की सबसे बड़ी खासयित है।
यह भी पढ़े- http://World AIDS Day 2023 Wishes Quotes: विश्व एड्स दिवस पर शेयर करें यें मैसेज, कोट्स और फैलाए जागरूकता
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे