Budget Phone Under Rs 6000: 5000 mAh बैटरी वाले सिर्फ 6000 रूपये के बजट में खरीदें ये शानदार फोन, चेक करें ऑफर भी

Budget Phone Under Rs 6000: अगर आपका बजट सिर्फ 5 से 6 हजार है तो कई फोन आपके लिए हम आज के आर्टिकल में लेकर आए हैं।

Budget Phone Under Rs 6000: कम बजट वाले खरीददार परेशान ना हो। फोन खरीदने से पहले आप ही के बजट में अगर आपके पास फोन की च्वाइस हो तो फिर आप भी एक अच्छे और शानदार फोन के मालिक बन सकते हैं। कंपनियों ग्राहकों की पसंद के फोन को देखकर और उनके बजट के मुताबिक इन दिनों मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक फोन को लॉन्च कर रही है, इन्हीं फोन में से कुछ ऐक फोन के बारे में जानकारी आप यहां से ले सकते हैं, तो चलिए आइए जानते हैं..

Budget Phone Under Rs 6000: छ हजार बजट में फोन

POCO C51

पोको के कई फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिनको भारतीय यूजर पसंद करते है, इन्हीं में एक है पोको सी51 और यह फोन 45% डिस्काउंट के बाद इस वक्त सिर्फ 5,499 रुपये में मिल रहा है। इसमें 4 GB RAM और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

LAVA Z2

LAVA Z2 एक बजट स्मार्ट फोन है और डिस्काउंट के बाद ये फोन भी सिर्फ 5,817 रुपये में मिल रहा है। इसमें 32 GB ROM, 3 GB RAM और 5000 mAh बैटरी भी शामिल है आप इस् फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

REDMI A2

रेडमी का ये फोन भी काफी शानदार है और ये फोन फ्लिपकार्ट पर पूरे 45% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं। बेहद शानदार और किफायती फीचर्स के साथ इस फोन में कैमरा एचडी क्वालिटी का है।

इन फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फीचर्स और कैमरे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसको ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Also Read- iPhone 13 Discounted Sale : फ्लिपकार्ट सेल में आधे से भी कम कीमत में आईफोन13 खरीदने पर महाबचत, ऑफर डिटेल यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles