Budget Smartphone: अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे है, तो कई सारे Smartphone अब आपको ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart पर छूट के साथ मिल जाएंगे.
यह सभी फोन आपको फ्लापकार्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर के तहत मिलने वाले है. इसमें Motorola और Redmi तक में फोन शामिल है. सभी फोन एकदम बजट में रहने वाले है. आइए जानते है कौनसे फोन कितने सस्ते में मिलेंगे.
Motorola G32
अगर आप मोटोरोला का फोन लेने वाले है तो आप सस्ते में बजट के साथ Motorola G32 Phone की खरीदारी कर सकते है. इसकी कीमत की अगर जानकारी दे तो इसको आप 128GB वेरिएंट वाले मॉडल को 18,999 रुपए में खरीद सकते है. लेकिन Flipkart पर इसकी आप 47% की छूट के साथ मात्र 9,999 रुपए में खरीद सकते है.
इस मोटो के फोन में आपको डिस्प्ले एक बड़ी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ फुल एचडी में 6.5 इंच की मिलेगी. यह डिस्प्ले अपको 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट में मिलने वाली है.
इसके अलावा इसके कैमरे आपको शानदार कैमरा दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है और फ्रंट में इसके सेल्फी के लिए और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया है.
बैटरी की जानकारी दे तो आप बता दें बैटरी इसकी दमदार वाली तगड़ी 5000mAh की दी जा रही है.
Redmi A2
अगला फोन बजट के साथ छूट में मिल रहा है redmi का Redmi A2 स्मार्ट फोन. कीमत के मामले में इसका 64GB वेरिएंट मॉडल 9,999 रुपए में लिस्ट मिलेगा. लेकिन आप इसको Flipkart से अभी भी 40% की छूट के साथ 5,953 रुपए में खरीद सकते है.
इस फोन की डिस्प्ले आपको फुल एचडी के साथ साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले में दी गई है. फोटो और वीडियो के लिए इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया है इसके फ्रंट में.
Samsung Galaxy S22 का शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स के साथ अवेलेबल, जानें कीमत की डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें