Home गैजेट्स Budget Smartphones: कम बजट वाले खुश हो जाइए, 10 हजार से कम...

Budget Smartphones: कम बजट वाले खुश हो जाइए, 10 हजार से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स की जानिए फीचर्स-खासयितें

Budget Smartphones: अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम का है तो आज हम आपको अपनी खबर में कुछ बेस्ट ऑप्शन्स देने जा रहें है, जिसको जानने के बाद आप अपनी च्वाइस के फोन खरीद सकते हैं...

Budget Smartphones: भारतीय मार्केट में हर वर्ग के लोगों की जरुरत को ध्यान में रखकर फोन उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार की सबसे बड़ी खासयित यही है कि चाहे रिक्शावाला हो या वीआईपी सबकी जेंब के हिसाब से फोन मौजूद है। 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की रेंज के फोन ई-कॉमर्स साइट से लेकर स्टोर रूम तक में आपको खरीदने के लिए मिल जाएंगे। सबकी जरूरत के मद्देनजर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भी फोन को हर कीमत के सेगमेंट के साथ बाजार में उतार रही है।

Laptop Boosting Tips: क्या आपका लैपटॉप भी चलने लगा है स्लो? तो ऐसे बढ़ाएं स्पीड

Budget Smartphones: Top Phone under 10000

अगर आप 10 हजार रुपये से कम का या उससे कम में आने वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इस कीमत के भी ढेरों फोन उपलब्ध हैं। इनमें से हम आपके लिए आज कई विकल्प लेकर आए हैं, चलिए जानते हैं…

Budget Smartphones: Infinix HOT 30i Smartphone

इनफिनिक्स का हॉट 30आई स्मार्टफोन काफी शानदार फोन्स में से एक है, इसमें 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ-सात 50MP + AI लेंस बैक कैमरा भी शामिल है। साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बता दें कि इस फोन के8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,499 रुपये है। 5000 एमएएच बैटरी वाला ये फोन बेहद दमदार है।

Budget Smartphones: Redmi 10 Smartphone

रेडमी 10 की बात करें तो ग्राहकों की पसंद लिस्ट में ये फोन भी होता है, इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाल मॉडल 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 50MP + 2MP रियर कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा 5MP का फ्रंट कैमरा और हेक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ साथ कंपनी ने इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी है।

Budget Smartphones: POCO C51 Smartphone

पोको भी इस रेस में पीछे नहीं है, आपको बता दें कि सी51 स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में आप खरीद सकते है। इसके 64 जीबी वाले मॉडल की बात करें तो इसको 8,499 रुपये में आप खरीद सकते है। साथ ही इसको आप 4 जीबी रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इस फोन की फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले शामिल है और कैमरा 8MP और 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Budget Smartphones: Lava Blaze 2 Smartphone

लावा ब्लेज 2 फोन की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले पेश किया गया था। यह फोन भी एक बजट फोन है इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है। केवल 8,999 रुपये में आप इस फोन को खरीद सकते है। इस फोन की फीचर्स की बात करेंतो 6.5-इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ बिल्ट इन 18W फास्ट चार्जर और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।

iPhone 14 Offer: बंपर छूट, 40 हजार से कम में आईफोन 14 खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दें, बस लपक लें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube

पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version