
Bumper Discount On Ac: बारिश शुरू हो गई है और इससे गर्मी और सड़ी हो गई है, उमस वाली गर्मी या पसीने में नहाने वाली गर्मी ने जीना हराम कर दिया है, गर्मी ने अपने तेवर को दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए आपको डिस्काउंट पर एसी खरीद लेना चाहिए।
Amazon Great Summer Sale: लूट लो, आधे दामों में अभी लाएं Air Conditioner, 72 हजार का 40 हजार में
Voltas 2 Ton 3 Star इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर बंपर छूट
ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर वोल्टास का ये इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, इसकी असल कीमत 81,900 रुपये में दे रखी है, पर अच्छी बात ये है कि ऑफर के चलते आप इस एसी को आप 45 प्रतिशत की महाछूट पर केवल 44,974 रुपये में खरीदने का शानदार मौका पा सकते हैं।
वोल्टास के इस एयर कंडीशनर में आपको डिजिटल टेम्परेचर डिस्प्ले, डस्ट फिल्टर, ऑटो रीस्टार्ट, टर्बो मोड और फिल्टर क्लीन इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिये गये है, जो बेहद ही शानदार है।
LG 1.5 Ton 5 Star AI ड्यूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर बंपर छूट
एलजी के इस स्प्लिट एसी को भी आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से छूट के साथ सिर्फ 75,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इस पर 41 प्रतिशत की छूट का मौका मिल सकता है और केवल 44,490 रुपये में आप इसको खरीद सकते हैं। 10 साल की वारंटी के साथ आप एसी में 6 फैन स्पीड, मैजिक डिस्प्ले, फ्रेश एयर और ऑटो क्लीन जैसी कई सुविधाएं दी गई है।
Voltas 1.5 Ton 5 Star इन्वर्टर स्प्लिट एसी
वोल्टास के एयर कंडीशनर पर बंपर छूट का मौका है और 40,990 रुपये में आप इसको खरीद सकते हैं, वैसे एयर कंडीशनर अमेज़न पर 75,990 रुपये में लिस्टेड है, इस पर 46 प्रतिशत की छूट को मौका आपको मिलेगा। Voltas 1.5 Ton 5 Star इन्वर्टर स्प्लिट एसी में एंटी डस्ट, एलईडी डिस्प्ले, स्लीप मोड और टर्बो मोड कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें