
Vivo V23 Smartphone : इन दिनों विवो की सेल्स बड़ी तगड़ी चल रही है. लगातार वीवो के फोन अच्छी सेल्स के पायदान पर देखें जा रहे है. इसी कड़ी के अंदर अब वीवो के न्यू फोन पर भी अब भरी छूट दे डाली है.
वीवो के इस फोन का नाम है Vivo V23 Smartphone इस फोन का कैमरा एकदम धांसू वीडियो और तस्वीरें लेता है. साथ ही साथ इस फोन की बैटरी का रिस्पांस भी काफी बेहतरीन है. खास बात यह है की इसपर अब आपको भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आइए जानते है Vivo V23 Smartphone की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से इस खबर में.
Vivo V23 Smartphone की पूरी जानकारी डिटेल के साथ
सबसे पहले आपको इस फोन की कीमत की जानकारी देते है. इस फोन की कीमत आपको भारतीय बाजार की मार्केट में ₹41,990 रूपये की पढ़ने वाली है. लेकिन रुकिए आपको इतने पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल इस फोन की खरीदारी पर अब आपको इसपर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
डिस्काउंट होने के बाद यह फोन आपको 38,990 रुपये में मिलेगा. ये कीमत आपको 8 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की बताई जा रही है. वहीं इसके अलावा इसपर बैंक ऑफर भी उबलब्ध है. साथ ही साथ इसके emi भी दी जा रही है जिसके तहत आप इस फोन को फाइनेंस पर ले सकते है.
Vivo V23 Smartphone Camera
पहला कैमरा इसका 108 मेगापिक्सल का दिया है जो प्राइमरी कैमरा है. दूसरा कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल का है. तीसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. फ्रंट में इसके आपको 50 मेगापिक्सल का पहला फ्रंट कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का दूसरा फ्रंट कैमरा दिया गया है. यानी आपको इसके फ्रंट में दो दो कैमरा मौजूद मिलेंगे.
Vivo V23 Smartphone की दमदार और सॉलिड बैटरी
इसमें आपको ऐसी तगड़ी बैटरी दी जा रही है जो कि 4300 mAh की है,जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अवेलेबल है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें