
iPhone 16 Series: इस साल सितंबर में एपल आईफोन 16 सीरीज लॉन्च हो सकती है, आईफोन 15 सीरीज की तरह इसमें भी चार मॉडल्स मिल सकते हैं। आईफोन 16 के लॉन्च से पहले पुराने आईफोन कई जगहों पर सस्ते मिल रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन के दूसरे मॉडल पर काफी छूट मिलेगी पर इन्हें खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें, क्या हैं वो बाते आइए जानते है..
iPhone 16 Series: इन बातों का रखें ध्यान
कंडीशन और बिल
पुराने आईफोन की कंडीशन चेक करें, और बेचने वाले से आईफोन का ऑरिजनल बिल लेना न भूलें। इन दोनों बातो का खास ध्यान रखें क्योंकि कंडिशन सही होगी तो ही फोन लम्बा चल पाएगा और बिल से इस फोन की ऑरिजिनेलिटी का पता चलेगा।
पावर ऑन और फोन लॉक
पावर ऑन और फोन लॉक चेक करें, अगर गड़बड़ निकले तो आईफोन न खरीदें क्योंकि ये पुराना आईफोन चोरी का सकता है। इस बात के लिए आपको काफी सचेत होना होगा कि कहीं फोन बेकार तो नहीं है या नकली तो नहीं है इस बात को अच्छे से सुनिश्चित कर लें।
स्क्रीन
आईफोन की स्क्रीन अच्छी तरह चेक करें, स्टेटिक इमेज या गलत तरीके से कलर नजर आएं तो सौदा न करें, साथ ही ये भी ध्यान से देखें की आईफोन की स्क्रीन पर स्क्रैच्स तो नहीं आ रहे है क्योंकि फोन ऐसा ले जिसको लेने में किसी तरह की लुक परेशानी हो, हाथ में लेकर चले तो सुंदर दिखाई दें।
कैमरा
आईफोन अपने कैमरों के लिए काफी फेमस है, इसलिए चेक करना जरूरी है कि कैमरा लेंस अच्छी हालत में हों और कैमरा फंक्शंस सही से काम कर रहे हैं। फोन के सभी फंक्शन्स को प्रोपर चेक करें और तभी उसको यूज में लें। फोन को ऑन-ऑफ भी करके दो-चार बार जरूर देंखे।
रिपेयर हिस्ट्री
ये बहुत जरूरी चीज है, अगर पुराना आईफोन को पहले ठीक कराया गया है तो रिपयरेंग बिल जरूर लें, जरूरत पड़ने पर ये आपके काम आएगा। क्योंकि अगर फोन रिपयेर्ड है तो वो आगे भी परेशानी का सबब बन सकता है तो इस थ्योरी को जरूर जान लें कि फोन फ्रेश है या पहले खुला हुआ मॉडल है।
ये भी पढ़े- http://WhatsApp Tips: वॉट्सऐप की ये 7 खास ट्रिक्स देंगी आपको नया एक्सपीरिएंस, यूज करके कभी नहीं भूलेंगे आप
ये भी जरूर पढ़े- http://Instagram Updates: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI की मदद से टाइप कर भेज सकेंगे मैसेज, जानें यूज करने का तरीका
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे