
Call Forwarding Scam Alert: इन दिनों साइबर क्राइम देश में तेजी से बढ़ रहा है। स्कैमर्स लगातार ठगी कर रहे हैं। स्कैमर्स भी नए-नए तरीकों को आजमाते है और स्कैम करते हैं। कोई लिंक या OTP के माध्यम से होने वाले स्कैमों के बारे में तो सुना ही होगा। इसके अलावा एक और कोड स्कैम होता है और ये दर्ज करने पर भी आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। स्कैमर्स कॉल फॉरवार्डिंग के माध्यम से भी इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। तो आइए हो रहे इस स्कैम के बारे में ज्यादा जानते हैं..
स्कैम ऐसे होता है
सबसे पहले स्कैमर कॉल करता है और किसी के भी मोबाइल पर मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर या फिर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर सर्विस ऑपरेटर या रिप्रेजेन्टेटिव होने का दावा करते हैं फिर इसके बाद स्कैमर बरगलाने की कोशिश करता है और कहता है कि उसके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है या उनके सिम कार्ड में कोई समस्या आ रही है। इसके बाद वो स्कैमर उस व्यक्ति से समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें एक कोड डायल करने की बात कहता है। और ज्यादातर ये कोड *401# होता है इसके तुरंत बाद एक नंबर दिखता है। ऐसे स्कैमर से आपको सावधान रहने की जरूरत है।
सभी कॉल होने लगती है फॉरवर्ड
जब कोई भी इस कोड डायल कर देता है, तो उस के फोन पर कॉल फॉरवार्डिंग सर्विस ऑटोमैटिक्ली शुरू हो जाती है और आने वाली सभी कॉल्स स्कैमर के नंबर पर ट्रांसफर होने लग जाते हैं। सभी इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक करने का राइट भी स्कैमर के पास होता है, इसके साथ ही बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से आने वाली कॉल्स भी इसमें शामिल हैं।
बैंक कॉल को भी कर लेते हैं इन्टसेप्ट
स्कैमर क पूरी तरह से कॉल का कंट्रोल मिल जाता है वे इस जानकारी का मिसयूज करते हैं और अकाउंट से पैसे या डाटा कुछ भी चुरा लेते हैं। बैंक कॉल को इंटरसेप्ट करके वे वन-टाइम पासवर्ड भी इन्टरसेप्ट कर लेते है जोकि लेनदेन के लिए काफी जरूरी होता है। इसके बाद स्कैमर्स OTP का यूज करके किसी के भी अकाउंट को खाली कर सकता है।
Also Read-http://Redmi Note 12 Pro Plus 200MP मैन कैमरा के साथ पेश, जानिए कीमत और फीचर्स डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे