Home गैजेट्स Realme C35 स्मार्टफोन के कैमरा ने किया लड़कियों को अट्रैक्ट, लुक और...

Realme C35 स्मार्टफोन के कैमरा ने किया लड़कियों को अट्रैक्ट, लुक और कीमत पर सब फिदा

Realme C35 Smartphone : गैजेट सेक्टर में हर एक फोन कंपनी अपनी अच्छी सेल्स के मामले में अच्छे पायदान पर दिख रही है

Realme C35 Smartphone : गैजेट सेक्टर में हर एक फोन कंपनी अपनी अच्छी सेल्स के मामले में अच्छे पायदान पर दिख रही है. ऐसे में हर एक चाइनीस फोन कंपनी भी पूरी जी जान लगाकर अपने नए नए हैंडसेट पेश करने में लगी हुई है. इसी बीच realme ने भी लॉन्च किया ऐसे कैमरा का फोन जिसके कैमरे से आप ले सकते है अच्छी dslr वाली फोटो. साथ ही साथ realme के इस फोन का लुक भी एकदम आईफोन जैसा ही है जो लोगों को अट्रैक्ट करने में मदद कर रहा है.

Realme के इस स्मार्टफोन का नाम है Realme C35 Smartphone Realme के इस हैंडसेट के मॉडल के लुक ने सभी बाकी फोन के मॉडल्स को फीका कर दिया है. फोन के कलर ऑप्शन एकदम माइंड ब्लोइंग है. आइए आपको पूरी जानकारी देते है नीचे इस खबर में. फीचर्स और बैटरी के साथ ही बताएंगे इसके दाम भी.

Realme C35 Battery Backup

इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन के अंदर आपको मिलेगी नॉन रिमूवेबल बैटरी जो कि 5,000mAh की होगी. ये बैटरी आपको 18W के फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ दी जाएगी.

Realme C35 Camera

आपको इस फोन में वीडियो और फोटो के लिए शानदार और बेहतरीन क्वालिटी वाले तीन कैमरा पीछे की तरफ दिए गए है और फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा मौजूद है. पहला कैमरा 50MP का है, दूसरा 2MP का है, तीसरा कैमरा 0.3MP का कैमरा है. वीडियो और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इंटरनल स्टोरेज इस फोन का आपको 128GB स्टोरेज के साथ मिलने वाला है.

Realme C35 Display Specification

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको एचडी+ वाली 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी.

Realme C35 Price

इस फोन की कीमत 11,999 रुपये से स्टार्ट है. इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 12,999 रुपए है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version