Home गैजेट्स मात्र 15 मिनट में इस Redmi के स्मार्टफोन को करें चार्ज, बिंदास...

मात्र 15 मिनट में इस Redmi के स्मार्टफोन को करें चार्ज, बिंदास डिजाइन के साथ चकाचक फीचर्स

Redmi K50 Ultra : Redmi के एक नए सॉलिड बॉडी वाली न्यू 5G स्मार्टफोन ने दस्तक देकर ओप्पो और वीवो की हवा टाइट कर डाली है

Redmi K50 Ultra : Redmi के एक नए सॉलिड बॉडी वाली न्यू 5G स्मार्टफोन ने दस्तक देकर ओप्पो और वीवो की हवा टाइट कर डाली है. इस बार redmi द्वारा लॉन्च किया गया है Redmi K50 Ultra 5G स्मार्टफोन. इस फोन का बॉडी काफी स्लिम और सुंदर दिया गया है.

https://vidhannews.in/gadgets/oneplus-best-smartphone-launched-with-amazing-features-and-great-camera-click-full-photos-12-09-2023-68388.html

वहीं खास बात यह है कि इस फोन को आप कुल 15 मिनट चार्जिंग पर लगाकर एकदम फुल चार्ज कर सकते है. साथ ही फुल चार्ज होने के बाद इससे आप अच्छा बैटरी बैकअप ले सकते है. वहीं इस फोन में दिए जा रहे बैक कैमरा भी काफी अच्छी एचडी प्लस क्वालिटी में दिए जा रहे है. फ्रंट में सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन सेल्फी कैमरा मौजूद है. अन्य डिटेल इस फोन की आइए जानते है नीचे इस खबर में.

Redmi K50 Ultra 5G Smartphone Features

सबसे पहले आपको बता दें इस Redmi K50 Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली स्क्रीन की जानकारी. इसमें आपको 120Hz और DC डिमिंग के साथ फुल HD+ वाली OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा. इसके अलावा इसका स्टोरेज क्षमता अच्छा खासा दिया जा रहा है. इसमें आपको 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. इसके अलावा 8जीबी रैम का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

Redmi K50 Ultra 5G Smartphone Camera

Redmi K50 Ultra के बैक और फ्रंट कैमरे एकदम फाड़ू और फुल एचडी क्वालिटी वाला दिया जा रहा है. इसमें आपको पहला कैमरा दिया जा रहा है 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ.

Redmi K50 Ultra 5G Smartphone Battery

इसके अलावा इस फोन में दी जा रही बैटरी की अगर बात करें तो इसमें आपको 4800-5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो कि नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इस फोन को आप सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कुल 15 मिनट के अंदर फुल चार्ज कर सकते है. जिसके बाद आप लंबे समय तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें  :

https://vidhannews.in/gadgets/new-5g-vivo-v26-pro-smartphone-launched-smart-camera-with-strong-battery-13-09-2023-68632.html

Exit mobile version