Home गैजेट्स ChatGPT Working On WhatsApp: अब व्हॉटस्ऐप पर ऐसे काम करेगा चैटजीपीटी, जानें...

ChatGPT Working On WhatsApp: अब व्हॉटस्ऐप पर ऐसे काम करेगा चैटजीपीटी, जानें यहां पूरा फॉर्मुला

ChatGPT Working On WhatsApp: अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि ओपन एआई ने चैटजीपीटी का विस्तार किया है।

ChatGPT Working On WhatsApp
ChatGPT Working On WhatsApp

ChatGPT Working On WhatsApp: व्हाट्सऐप आज के समय की सबसे पॉपुलर ऐप है और इसमें सभी फीचर्स बढ़िय़ा तरीके से काम करते हैं। पर इसको यूज करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जो हम आज आपको बताएंगे। वॉट्सऐप यूजर के लिए अब ये काफी आसान हो गया है। अब यूजर वॉट्सऐप और कॉल के जरिए भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ChatGPT Working On WhatsApp: ये रहेगा फॉर्मुला

पहले डायल करें ये नंबर

पहले यूजर्स को ऐप डाउनलोड करना होता था या फिर वेब वर्जन का इस्तेमाल करना होता होता था, लेकिन अब सिर्फ एक नंबर डायल कर यूजर ChatGPT की सुविधाओं का लाभ उठा पाने में समर्थ होंगे।

अब ये उठा पाएंगे सुविधा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओपन एआई ने एक पोस्ट करते हुए चैटजीपीटी चैटबॉक्स के विस्तार के बारे में जानकारी दी। पर यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि अभी ये सुविधा अमेरिका और कनाडा के यूजर्स को ही दी जाएगी। ओपन एआई ने कहा कि अमेरिका में यूजर्स को ChatGPT का फ्री एक्सेस कॉल पर मिलेगा और फ्री एक्सेस सिर्फ और सिर्फ 15 मिनट के लिए होगा।

लिमिट का नोटिफिकेशन

OpenAI ने कहा कि जब आप लिमिट के करीब पहुंचते हैं तो हम आपको सूचना देते हैं और लिमिट समाप्त होने पर आपको इसके जानकारी दे देंगे। इसके साथ ही अब यूजर्स फोन नंबर 1-800-242-8478 पर मैसेज भेजकर सीधे व्हॉट्सऐप से चैटजीपीटी तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अमेरिका में यूजर्स 1-800-ChatGPT पर कॉल करके इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते हैं।

आपको ये भी बता दें कि अभी यह फीचर अभी भारत में काम नहीं कर रहा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसके बारे में अपडेट सामने आ सकता है। इसके बाद यूजर्स के लिए यहां सब कुछ आसान हो जाएगा और वे इसको व्हॉटसऐप पर यूज कर पाएंगे।

ये भी पढ़े- http://Samsung Galaxy S23 FE: कम कीमत में मिल रहा है सैमसंग गैलक्सी एस23, फ्लिपकार्ट से लें भारी डिस्काउंट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version