Home गैजेट्स Cheapest Phone 2023: सबसे सस्ता 7000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले फोन...

Cheapest Phone 2023: सबसे सस्ता 7000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले फोन की फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Cheapest Phone 2023: आजकल मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक फोन है, पर होता ये है कि बैटरी परेशान कर देती है, फोन की बैटरी थोड़े यूज पर ही बोल पड़ती है पर आज हम आपको एक ऐसा फोन जिसका नाम itel P40+ है उसकी लॉन्ग लास्टिग बैटरी है जो 7000 एमएएच की है। उसके बारे में बताएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस फोन को सिर्फ 7000 रूपये में खरीद सकते हैं, चलिए जानते हैं…

Cheapest Phone 2023: itel P40+ पर अमेजन से लेने पर बंपर फायदा

itel P40+ फोन पर अमेजन पर कई खासयितों और खूबियों के बारे में आपको बताएंगे, वो चाहे इसकी रैम हो या बैटरी हो, बजट के हिसाब से भी अगर आप इस फोन की बात करें तो किसी भी स्मार्टफोन पर बंपर छूट मिल रही हैं तो आप इस सेल या ऑफर में अमेज़न प्राइम डे सेल में कई डिस्काउंट और डील्स मिल रहे हैं।

Cheapest Phone 2023: itel P40+ की कीमत

itel P40+ को आप ऑफर के चलते सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं, वैसे इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है। इस पर चलते ऑफर की वजह से आप ये फोन इतना ही नहीं सेल में से इसे 7,000 रुपये की कीमत में आप खरीद सकते हैं।

Cheapest Phone 2023: itel P40+ की फोन की स्पेशिफिकेशन्स और बैटरी

चार्जिंग की परेशानी ना हो इसलिए कंपनी ने इस फोन में 7000mAH की दमदार बैटरी दी है और इस वेरिएंट में 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, इसके अलावा इस फोन में कई और शानदार फीचर्स दिए गए है, इस फोन की स्लिम लुक ग्राहको को अपनी और खीचती है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.8 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है, और ये 720 x 1,640 पिक्सल रेजोलूशन भी दिया गया है। ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB तक रैम सपोर्ट भी इसमे शामिल है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version