Home गैजेट्स Cheapest Phone Under Rs 8000: 108MP के धांसु कैमरा वाला स्मार्टफोन बेहतरीन...

Cheapest Phone Under Rs 8000: 108MP के धांसु कैमरा वाला स्मार्टफोन बेहतरीन लुक के साथ सिर्फ 7,999 रूपये में, जानें फीचर्स

Cheapest Phone Under Rs 8000: अगर बजट 8 हजार रूपये से भी कम है तो आपको बेहतर ऑप्शन बता देते हैं। 108 एमपी कैमरे वाला ये शानदार और जबरदस्त फोन काफी अच्छा है।

Cheapest Phone Under Rs 8000
Cheapest Phone Under Rs 8000

Cheapest Phone Under Rs 8000: भारतीय मोबाइल बाजार लो बजट से मिड बजट और हाई बजट रेंज वाले सभी फोन्स से गुलजार है। भारतीय मोबाइल बाजार कंपनियां ग्राहकों की जरूरत को देखकर फोन डेवेलप करती है और उनको पेश करती है। 8 हजार की रेंज में वो भी 108MP कैमरे के साथ आने वाला ये जबरदस्त फोन है।

ऐसा नहीं फोन सस्ता है तो फीचर्स नहीं होगीं, आपका ये सोचना गलत होगा क्योंकि जिस फोन की हम बात कर रहे हैं वो फोन फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। इस फोन की कीमत सिर्फ 7,999 रुपये है।

Cheapest Phone Under Rs 8000: 108MP Camera के साथ

8 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला 108MP Camera के साथ ये फोन बेहद ही खास है। 108MP कैमरा वाले इस फोन का नाम itel S24 है जो बेहद ही शानदार और गुडलुक वाला है।

itel S24 Price and Specification

itel S24 फोन की फीचर्स की बात करें तो इस फोन का 8GB/128GB वेरिएंट बेहद ही शानदार है और ये 7 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन ( itel S24) को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। यह फोन इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।

itel S24 डिस्पले

इस फोन में दूसरे फीचर्स की बात करें तो ये 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट (itel S24 Specifications)सपोर्ट के साथ 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

itel S24 का प्रोसेसर और रैम

प्रोसेसर और रैम भी इस फोन में खास दिए गए हैं और इस बजट फोन में मीडियाटेक हीलियो जी91 प्रोसेसर, 8GB के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। फोन के पिछले हिस्से में आप लोगों को 108MP कैमरा सेंसर मिलेगा, इसके अलावा फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। शानदार कैमरा सेटअप वाला ये काफी खास फोन है।

itel S24 का बैटरी बैकअप

इसके अलावा 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है और ये बैटरी क्षमता इस फोन को काफी अच्छा बैकअप देती हैं।

ये भी पढ़े- http://Smartphone Tips and Tricks: अपनी इन आदतों में लाएं बदलाव! नहीं तो फोन का हो जाएगा ‘सत्यनाश’

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version