Home गैजेट्स Cheapest Smart Bulb: वाईफाई और ब्लूटूथ से कनेक्ट होन वाले सस्ते और...

Cheapest Smart Bulb: वाईफाई और ब्लूटूथ से कनेक्ट होन वाले सस्ते और शानदार बल्ब, जानें कीमत और खूबियां

Cheapest Smart Bulb: अगर आप भी अपने घर की बिजली बचाना चाहते हैं तो स्मार्ट बल्ब आपके लिए बेहतर ऑप्शन है, सिर्फ घर को सुंदर और क्लासी बनाने के लिए ही नहीं बिजली का बिल बचाने के लिए भी, चलिए जानते हैं...

Cheapest Smart Bulb: बिजली की बिल ज्यादा आने लगा है तो सबसे पहले आप अपने घर के पुलाने बल्ब को बदल कर नए चमचमाते हुए ये बल्ब लगा लिजिए, जिनको आज हम आपके सामने लेकर आएं है, वैस तो आज के समय आप ऑनलाइन कई तरह के स्मार्ट बल्बों को खरीद सकते हैं।

पर ध्यान दें जिन बल्बों की हम बात कर रहे हैं ये काफी सस्ते और बेहद किफायती भी है, ये ऐसे घर हैं जो आपके घर के लुक को पूरा बदल देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बल्ब के ऑप्शन बताने जा रहे है तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में।

Cheapest Smart Bulb : ये है नाम

आइए पहले आपको इन बल्बों का नाम बता देते हैं इनका नाम है ‘क्यूबो स्मार्ट बल्ब’… 12डब्लू ई27 एलईडी बल्ब वाईफाई और ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा मिलती है।

Cheapest Smart Bulb : सस्ते मे मिल रहे ये शानदार बल्ब

अगर हम इस बल्ब की असल कीमत की बात करें तो ये अपने ओरिजनल प्राइस 2 हजार 490 रु है लेकिन आप इसको अमेजन से 74 फीसदी डिस्काउंट यानी कि बहुत बड़ा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है, जिसके बाद इसकी कीमत 649 रुपये रह जाती है।

हैलोनिक स्मार्ट एलईडी बल्ब -76 फीसदी के डिस्काउंट के साथ

हैलोनिक स्मार्ट एलईडी नाम के ये बल्ब बेहद ही खास और शानदार है। असल कीमत 2 हजार 500 रु है लेकिन अमेजन से इसे आप 76 फीसदी के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। यह बल्ब आपको केवल 598 रुपये में मिल जाता हैं।

सिसका स्मार्ट बल्ब

सिसका स्मार्ट बल्ब भी बेहद खास है, ये 16 मीलियन से कलर शेड्स ऑफर करने वाली ये लाइट खरीदते है तो बेहद ही कूल और शानदार है, तो फिर आप अपनी आखों को सुकून देने वाली लाइट को काफी आसानी से सिलेक्ट कर पाएंगे।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version