Cheapest Smartphones 2023: फोन तो बाजार में बहुत है, पर सवाल उठता है, कि आपका बजट कितना है, इसीलिए कंपनी हर तरह के लोगों को ध्यान रखकर आए दिन बाजार में फोन को लॉन्च कर रही है, ऐसे ही कुछ फोन के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो आपके बजट में आने के साथ-साथ शानदार और किफायती भी है, तो चलिए जानते है इन फोन्स के बारे में….
Cheapest Smartphones 2023: Motorola Moto G13
मोटोरोला मोटो जी13 भी कम बजट में बेहतरीन फोन है इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये है। 6.5 इंच की डिस्पले वाला यह फोन एंड्रॉइड v13 पर आधारित है। इस फोन के अंदर 4 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दिया हुआ है और इसके अंदर 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
Cheapest Smartphones 2023: Infinix Hot 30i
इनफिनिक्स हॉट 30आई भी उन लोगों के लिए जिनकी जेब में पैसे कम हैं, 9.499 रुपये का ये फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में शामिल है आपको बता दें कि हेलियो G37, ऑक्टा कोर, 2.3 GHz प्रोसेसर वाला ये फोन8 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस फोन में 6.6 इंच की डिस्पले भी दी गई है। साथ ही इसमें 50 एमपी डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
Cheapest Smartphones 2023: mi Redmi 12C
शाओमी रेडमी 12सी आपके बजट में एक बेहतर फोन है, इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की बता करें तो ये सिर्प 8,799 रुपये है। डिस्पले की बात करे तो इस फोन में 6.71 इंच की दी हुई है, साथ ही यह फोन एंड्रॉइड v12 पर आधारित है। इस फोन के अंदर हेलियो G85, ऑक्टा कोर, 2 GHz प्रोसेसर भी दिया गया है। बात करें इस फोन के स्टोरेज ऑप्शन की इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी शामिल है। पॉवर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी और फोन 50 MP + डेप्थ सेंसर डुअल रियर कैमरा इसमे दिया हुआ है।
Cheapest Smartphones 2023: Realme C53
रियलमी सी53 भी कम बजट वालों के लिए एक शानदार फोन है, इस फोन में 6.74 इंच की जबरदस्त डिस्पले के साथ 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है। इस फोन की कीमत की बात करें तो ये 9,990 रुपये है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी शामिल है। 50 एमपी का शानदार कैमरा इस फोन में दिया हुआ है।