Check Weather In Mobile: मौसम की पल-पल की खबर अब मोबाइल में, पहले ही कर देगा अलर्ट, इस तरह करें सेटिंग ऑन

Check Weather In Mobile: कहीं बाहर जाने या फिर ताजा मौसम का हाल जानने के लिए अब मोबाइल का आपका पूरा साथ देगा। वो कैसे आइए जान लेते हैं..

Check Weather In Mobile: मौसम कैसा रहेगा, आज बारिश होने वाली है या धूप निकलने वाली है। कहीं आपको अगर बाहर जाना है तो आप भी मौसम का हाल पहले से ही जान सकते हैं बस उसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा। क्योंकि इन दिनों सर्दियों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। कभी भी बारिश हो रही है।

लेकिन यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको मौसम को लेकर चिंता करने की जरूरत नही है। क्योंकि आपको घर से निकलने से पहले ही मोबाइल पर मौसम की जानकारी मिल जाएगी। इसका सबसे पहला फायदा तो ये होगा कि आप मौसम के हिसाब से अपने को तैयार कर लेंगे।

Check Weather In Mobile: Weather सेटिंग्स

फोन की सेटिंग्स को खोलें फिर यहां वेदर अपडेट को ऑन करने के लिए पहले आप फोन की सेटिंग्स में जाएं है और सर्च बॉक्स में Weather लिखकर सर्च करना है और तीन जगह से आप इसे ऑन कर सकते हैं।

Check Weather In Mobile: Show Weather forecast टॉगल

पहला है कैलेंडर। यहां आपको Show Weather forecast टॉगल को ऑन कर देना है। वहीं दो अन्य ऑप्शन की बात करें तो आपको घड़ी और गूगल असिस्टेंट से Weather फीचर को ऑन करना है।

Check Weather In Mobile: टॉगल करें ऑन

इन दोनों जगह से भी आपको टॉगल ऑन करना है। अब जब मौसम खराब होगा तो आपको अलर्ट यहां से दिख जाएगा।

Check Weather In Mobile: मौसम अलर्ट

एंड्रॉयड फोन पर मौसम अलर्ट प्राप्त करने के लिए आपको Google या Google Assistant एप पर जाना है। अब अपनी लोकेशन को ऑन करें और ऐप को लोकेशन की परमिशन दें। ​इसके बाद आपको मौसम की पूरी जानकारी मिलने लगेगी।​​

​Weather Alert: नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें

यदि आप मौसम का नोटिफिकेशन चाहते हैं तो इसे भी ऑन कर दें। विजेट (Widget) और फिर वेदर पर जाएं। सेटिंग में जाकर इसके नोटिफिकेशन ऑप्शन को ऑन कर दें। इसको ऑन करने के बाद आपके सामने विकल्प आ जाएगा जिसको टैप करते ही मौसम से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://OPPO Find N5: सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, मजबूत और बिल्कुल टिकाऊ, इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles