
Christmas 2024 Gifts: क्रिसमस आनें में अब कम ही दिन बचे हैं ऐसे में आप इस फेस्टिवल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ प्यार और खुशियों के साथ कुछ गिफ्ट्स देकर इस अवसर को और भी खास बना सकते हैं। आपके ये खास तोहफा बेहद ही बढ़िया हो सकते हैं, तो चलिए कुछ शानदार बजट फ्रेंडलि गैजेट्स गिफ्ट के बारे में बताएंगे जो एक बेहतरीन विकल्प दिए हैं। ऐसे 5 गैजेट्स को हमने आपके लिए शॉर्ट लिस्ट किया है जो 2 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं।
Smart Watch
स्मार्ट वॉच गिफ्ट देने के लिए बेहद खास चीज है। आजकल आने वाली स्मार्ट वॉच सिर्फ टाइम बताने के लिए नहीं बल्कि हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप काउंट और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स के लिए भी होता है। बता दें कि स्मार्टवॉच का स्टार्टिंग प्राइस 500 रुपये से शुरू होकर आप अपने बजट के हिसाब से कितने की भी ले सकते हैं।
Wireless Earbuds
म्यूजिक लवर्स आजकल कौन नहीं है तो आप ऐसे में अपनों को क्रिसमस पर वायरलेस ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन-ऑफलाइन ईयरबड्स भी अलग-अलग कीमत में आपको मिल जाएंगे। इनमे फाइन साउंड क्वालिटी, दमदार बैटरी बैकअप भी मिलेगा।
Smartphone
बजट ठीक ठाक है तो आप स्मार्टफोन भी अपने ऑप्शन में ले सकते हैं। बाजार में कीपैड से लेकर एन्ड्राइड फोन सब आपको मिल जाएंगे। रियलमी, वीवो, शओमी के फोन को खरीदकर भी आप गिफ्ट दे सकते हैं। बजट प्राइस के हिसाब से आप देने के लिए बेहतर विकल्प सर्च कर सकते हैं।
Powerbank
पॉवरबैंक गिफ्ट में देने के लिए भी एक बेहतर विकल्प है। कहीं ट्रेवलिंग में ले जाने ये सबसे बढ़िया आइटम है। 500 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक के स्टार्टिंग प्राइस में अवेलेबल है। इसको आप ऑनलाइन-आफलाइन खरीद सकते हैं।
Wireless Charging Pad
वायरलेस चार्जिंग डिवाइस भी गिफ्ट में देने के लिए बढ़िया तोहफा रहेगा। यह फोन को काफी तेजी से चार्ज कर सकता है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 799 रुपये है और इसके बाद आपको कितने का भी ले सकते हैं। यह भी आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएगा।