Home गैजेट्स Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: कौन किससे बेहतर? जानिए ...

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: कौन किससे बेहतर? जानिए फीचर्स-कीमत

 Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: आज हम वीवो और ओप्पो के बीच फीचर्स कीमत को लेकर बताएंगे कि कौन किससे बेेहतर है, तो चलिए जानते है...

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: आजकल कंपनी रोज नए-ऩए फोन लॉन्च कर रही है् आते है, ऐसे में होता ये है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं नया फोन खरीदने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इस फोन में कौन सा बेहतर है कौन सा नहीं..

अब फोन खरीदने से पहले आपकी सारी चिंता खत्म है। Vivo Y36 5G का फोन क्यों खरीदें और Oppo A78 5G
क्यों नहीं। तो चलिए बताते है कौन किससे है बेहतर

Budget Smartphone 2023: पोको और रियलमी के ये हैं शानदार मॉडल, बजट फ्रेंडली फोन की जानें सभी खूबियां

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G की कीमत

Vivo Y36 5G को सिंगल वेरिएंट में पेश हुआ है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की बात करें
तो इसकी कीमत 16,999 है और इसको दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड में बाजार में उतारा है।

Oppo A78 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात करें तो ये
18,999 रुपये रखी गई है। और इसके ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू रंग कलर बाजार में उपलब्ध है दोनों हैंडसेट 5Gको स्पोर्ट करते हैं।

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G के फीचर्स

वीवो Y36 और ओप्पो A78 की पहली बात ये दोनों ही फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित हैं। वीवो
Y36 के फोन में 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) की स्क्रीन दी गई है।

ओप्पो A78 में 6.56-इंच HD+ (720×1,1612 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन शामिल है। वीवो के Y36 में स्नैपड्रैगन 680 SoC चिप तो वहीं ओप्पो A78 में 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिप दिया हुआ है।

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G का कैमरा

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो ओप्पो A78 में 8-मेगापिक्सल और Vivo Y36 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version