Home गैजेट्स Data Transfer In Phone: सिर्फ एक क्लिक में पुराने फोन से नए...

Data Transfer In Phone: सिर्फ एक क्लिक में पुराने फोन से नए फोन में करें डाटा ट्रांसफर, अब नहीं होगी इतनी कॉपी-पेस्ट की दिक्कत

Data Transfer In Phone: किसी पुराने या दूसरे फोन में अपने डेटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सिर्फ एक क्लिक में ऐसा कर सकते है, आइए जानते हैं, कैसे

Data Transfer In Phone
Data Transfer In Phone

Data Transfer In Phone: नया फोन खरीदते ही हमें पुराने फोन के डेटा को लेकर चिंता होने लगती है। एक क्लिक में आप डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं ​लेकिन यदि आप पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह काम आप एक क्लिक में कर सकते हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आपका एक-एक मैसेज कॉल लॉग और यहां तक की मोबाइल Apps तक नए फोन में आ जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे​..

Data Transfer In Phone:  कैसे होगा ट्रांसफर​

कोई भी नया फोन खोलने पर, गूगल अकाउंट मांगा जाता है। बस आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है जिसे आप पुराने फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं वो पुराना अकाउंट ही आपके नये फोन में लॉगिन हो जाएगा और आपका काम आसानी से बन जाएगा।​

Data Transfer In Phone:  बहुत आसान है तरीका

अब इसके बाद आपको सेटअप स्टार्ट करना है। जब आपसे बैकअप के लिए बोला जाएगा तो आपको इसे ऑन कर देना है। यानी पुराने डिवाइस से नए में डेटा ट्रांसफर होने लगेगा। इसका सीधे मतलब है कि बैकअप से पुरानी सारी फाइलें इसमें आ जाएगी।

30 से 60 मिनट का समय

इस प्रोसेस में 30 से 60 मिनट का समय लग सकता है लेकिन आपका पूरा डेटा नए फोन में आ जाएगा। याद रखें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।

iCloud Backup की लें मदद

अगर आप पुराने iPhone से नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपको iCloud Backup की मदद जरूर लें। इससे भी आपको काफी सहायता मिलेगी और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसके लिए नए फोन में iCloud लॉगिन करें और आप से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। डेटा ट्रांसफर करने के लिए ये आसान टिप्स को अपनाकर आप आसानी से अपने पुराने फोन का सब कुछ नए फोन में आसानी से ट्रांस फर कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://Amazon Great Freedom Festival: अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में जानें लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच की डिस्काउंटेड कीमत यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version