Home गैजेट्स Deals on Amazon: अमेजन पर क्रिसमस और नये साल पर मिल रही...

Deals on Amazon: अमेजन पर क्रिसमस और नये साल पर मिल रही 5 फोन पर जबरदस्त छूट, जानें फीचर्स समेत डिस्काउंटेड प्राइस

Deals on Amazon: अमेजन पर आज सेसेल शुरू हो गई है और इनमे 5 टॉप स्मार्टफोन पर बेहतर डील्स का फायदा आप उठा सकते हैं। Christmas से नए साल तक चलने वाली इस सेल में कई ऑफर आप पा सकते हैं

Amazon Deals On Phones
Amazon Deals On Phones

Deals on Amazon: अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर क्रिसमस से लेकर नये साल के खास मौके पर स्पेशल सेल का आगाज हुआ है, और इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट मिल रही है। इन सभी डील्स में कई आइटम पर शानदार डील्स मिल रही है।

ई-कॉमर्स 25 दिसंबर से Amazon Holiday Phone Fest सेल शुरू की है जो 2 जनवरी 2025 तक लाइव रहेगी। यानी आप इन सेल का लाभ Christmas से नए साल तक उठा सकते हैं। वहीं, हम आपको इस सेल की टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताएंगे। चलिए इनके बारे में जानते हैं…

Redmi Note 14 5G

रेडमी का Note 14 5G अमेजन सेल में भी बेहतरीन डील्स मिल रही है। कंपनी ने हाल ही में फोन को 21,999 रुपये में लॉन्च किया था, पर आप डिस्काउंट के बाद सिर्फ 18,999 रुपये में आप इसको अपना बना सकते हैं। No Cost EMI ऑप्शन के साथ आप इस फोन को खरीद सकते हैं, 856 रुपये की आसान EMI पर आप इसे खरीद सकते है।

Oneplus Nord CE4

Oneplus Nord CE4 पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। और आप इस सेल में सिर्फ 22,999 रुपये में फोन को अपना बना सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का भी आप इसपर फायदा उठा सकते हैं। 19,250 रुपये के डिस्काउंट का फायदा आप इस फोन पर ले सकते हैं।

realme NARZO 70x 5G

अमेजन पर realme NARZO 70x 5G पर आप खास डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन को कंपनी ने 17,999 रुपये में लॉन्च किया था पूरे 5000 रूपये के डिस्काउंट 12,999 रुपये में मिल सकते हैं।

iQOO 13 5G

अमेजन सेल में यह फोन 61,999 रुपये की बजाय आप इसे सिर्फ 54,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। प्रोसेसर और लुक के मामले में ये फोन नंबर-1 है इस फोन में सभी फीचर्स दी गई है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

Galaxy S23 Ultra 5G सेल में आधी कीमत पर मिल रहा है। सिर्फ 72,999 रुपये में इस फोन को आप खरीद सकते हैं जो कि इसकी आधी कीमत है।

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: जाने वाले इस साल में गूगल पर इन नेताओं को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, आप भी जानें इनके नाम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version