Diesel Car : आज के समय में जो नई डीजल गाडियां मार्केट में आ रही है , उस में कंपनी की तरफ से एक फिल्टर लगाया जाता है । ये फिल्टर कौन सा होता है , इसका क्या फायदा होता है । इस फिल्टर के लगाने से आज समय डीजल की गाड़ी जो की ज्यादा दर एसयूवी सेगमेंट में ही आ रही है , वो गाड़ियां पॉल्यूशन कम करती है । कैसे इस फिल्टर को लगाने से बड़ी डीजल की गाड़ी पॉल्यूशन कम करती है।
वो बताते हैं।
डीजल इंजन में फिल्टर आता है
पेट्रोल की गाड़ियों के मुकाबले में डीजल की गाड़ियां ज्यादा प्रदूषण करती है , पर लेकिन आज के समय की नई डीजल कारो में ऑटोमोबाइल कंपनिया एक फिल्टर लगा के दे रही है । जिस फिल्टर की वजह से डीजल की कारो में प्रदूषण काफ़ी कम होता है। इस फिल्टर को डीपीएफ मतलब डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर कहते है।
डीपीएफ क्या होता है
डीपीएफ को डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर बोलते है , जो की डीजल गाड़ियों में मिलता है। ये फिल्टर सिर्फ डीजल की गाड़ियों में ही मिलता है । इस फिल्टर का काम ये होता है की डीजल की गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषित कर्ण को रोकता है और प्रदूषण भी कम करता है । इन इंजन में आने वाले धुआं भी कम करता है। इस फिल्टर को कंपनियों की तरफ डीजल गाड़ियों के एग्जास्ट सिस्टम मिलता है।
कैसे रखे इसका ध्यान
लंबे समय तक डीजल की गाड़ियों को चलने पर जो फिल्टर होता है , वो धीरे धीरे ब्लॉक होने लगता है । जिस से गाड़ी का धुआं पहले से भी कम मात्रा में निकलता है ।जिस के कारण इंजन पे दवाब भी पड़ता है। गाड़ी के इंजन पे दवाब पड़ने से कोई पार्ट खराब होने की आशंका भी रहती है । ऐसे में डीपीएफ को निश्चित समय के बाद ही
साफ करवाना चाहिए , नहीं इससे अपनी गाड़ी की सर्विस के समय में चेक करवाए । अगर जरुरी लगे तो इसकी सफाई भी करवाए ।
(यह आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्नशिप कर रहें अभिषेक शर्मा द्वारा लिखा गया है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें