
Doogee S41 Max Smartphone: चीनी कंपनी Doogee के द्वारा Doogee S41 Max स्मार्टफोन को लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन की पार्टी कीमत में लॉन्च किया गया है और इसमें जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो आईए जानते हैं Doogee S41 Max स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Doogee S41 Max features
बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत मात्र 9980 रुपए है। लिस्टेड कीमत में इंपोर्ट टैक्स या कस्टम चार्ज को शामिल नहीं किया गया है यह विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हो सकता है। शिपिंग चार्ज भी इसमें नहीं बताया गया है वर्तमान समय में यह स्मार्टफोन आपको अमेजॉन पर मौजूद मिल सकता है।
Doogee S41 Max features
इस स्मार्टफोन में आपको 5.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 720 * 1440 पिक्सल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। डायमेंशन के मामले में S41 Max का वजन 262 ग्राम और मोटाई 16.2mm है।
इस स्मार्टफोन में आपको एनएफसी सपोर्ट मिलेगा और इसकी बैटरी 6300mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 सिस्टम पर काम करता है।Doogee S41 Max स्मार्टफोन में आपको UNISOC Tiger T606 processor दिया जाएगा और इसमें 16GB Ram और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे Micro SD card के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
गिरने की स्थिति में भी और पर्यावरणीय कठिनाइयों के समय भी यह स्मार्टफोन पर कोई असर नहीं होगा।यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी पर काम करता है।यह जबरदस्त स्मार्टफोन है और इसको खरीदने पर आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे