Driving Licence Download: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस को रखना चाहते हैं। तो ये काम बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। आप अपने पास लाइसेंस की बजाय उसकी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड करके फोन में रख सकते हैं और ये बात हम नहीं कह रहे है कि सरकार ने अब हर नागरिक को विकल्प दिया हैं कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को फोन में सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mParivahan ऐप के जरिए सेव कर सकते हैं।
सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mParivahan ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। और ये बेहद ही काम की सुविधा है और तब काम होती है, जब आप अपने साथ ऑरिज़न ड्राइविंग लाइसेंस को लेजाना भूल जाते हैं। आप ड्राइविंग लाइसेंस को परमानेंट अपने स्मार्टफोन में सेव करके रख सकते हैं। इससे आपको हर समय हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और दूसरी बड़ी बात लाइसेंस के खोने का खतरा भी खत्म हो जा ता है।
इन टिप्स को करें फॉलो
सबसे पहले आपको फोन के प्ले स्टोर में जाकर DigiLocker अकाउंट को स्टोर करना होगा और DigiLocker में साइन-अप करने के लिए फोन नंबर व आधार नंबर को वेरिफाई करना होगा।
सबसे पहले DigiLocker साइट पर जाकर क्लिक करें और उसके बाद अपने 6 डिजिट वाले पिन के साथ फोन में साइन-इन करें। फिर वहां आपको वन-टाइम पासवर्ड OTP अपने रजिस्टर नंबर पर प्राप्त होगा।
साइन-इन करने के बाद फिर Get Issued Documents बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को दर्ज करें और अब Get Document पर क्लिक कर दें।
उससे पहले चेक बॉक्स पर क्लिक करके ये श्योर करें। DigLocker के साथ अपना डेटा शेयरिंग के लिए Yes पर क्लिक कर दें।
DigiLocker ऑटो मैटिकली ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग से लेगा।
इसके बाद Issued Documents लिस्ट में जाएं औप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख कर वेरिफाई करें
और PDF बटन पर क्लिक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड करें
DigiLocker ऐप को डाउनलोड करके आप लाइसेंस को अपने फोन में भी रख सकते हैं।
इसके बाद सर्च बार में “driving licence” सर्च करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे