Earthquake Message Alert : आए दिन भारत के अलग अलग इलाकों में भूकंप आने की खबरें लगातार आती रहती है. अभी हाल ही में भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि जैसे कई उत्तर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले कुछ सालों की अगर बात करें तो कई जगह ऐसे भी भूकंप आ चुके है जिससे भारी नुक्सान भी हुआ है. लेकिन अब इससे बचने के लिए सरकार की साइड से एक बाद कदम उठाया जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर वो बड़ा कदम कौनसा है. तो पूरी जानकारी आपको इसकी विस्तार से देंगे. लेकिन इसके लिए आपको इस खबर को अंत तक पढ़ना होगा.
दरअसल लगातार भारत के अलग अलग इलाकों में भूकंप के झटके को देखते हुए, सरकार द्वारा मोबाइल में भूकंप अलर्ट वाला फीचर्स देने का फैसला किया गया है. यानी अब इस फीचर द्वारा भूकंप आने से पहले ही लोगों को पता चल जायेगा. इसके द्वारा यह पता पहले ही लग जायेगा कि किस टाइम और कितनी गति से भूकंप के झटके आने वाले है. इस फीचर का नाम फोन में दिया गया है भूकंप अलर्ट फीचर. तो अगर आपने अपने फोन में इस फीचर्स को ऑन नहीं किया है. तो अभी से ही इस फीचर को एक्टिव कर लें, जिससे आपको भी भूकंप आने से पहले ही जानकारी मिल जाए और आप सतर्क हो जाए. आइए यह भी जान लेते है कि यह अलर्ट कौनसे फोन में ऑन किया जा सकता है.
इस फोन में करें भूकंप अलर्ट को सेटिंग ऑन
भूकंप के इस अलर्ट फीचर को आप अभी के अभी अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक्टिव कर सकते है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस फीचर को ios डिवाइस के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है. भूकंप अलर्ट वाला यह फीचर सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में काम करने में सक्षम रहने वाला है. सभी स्मार्टफोन जो एंड्रॉइड वर्जन 5 और उससे ऊपर काम करते है, उस सब में यह वर्क करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार बता दें, अगर आपके आसपास भूकंप आने वाला है, तो तकरीबन 4.5 या इससे ज्यादा तेजी से भूकंप आयेगा तो आपको इसका अलर्ट पहले ही मिल जाएगा. कैसे कैसे यह काम करेगा इसकी जानकारी भी ले लीजिए स्टेप बाय स्टेप
पहला स्टेप
अलर्ट सूचना जारी : यह अलर्ट मैसेज तब आपके पास आयेगा जब भूकंप के झटक हल्के होंगे. इसका अलर्ट MMI 3 या 4 के झटके होने पर यूजर को दिया जायेगा.
दूसरा स्टेप
चेतावनी : जब भी MMI 5+ भूकंप के झटकों आने की संभावना होती है, तो यूजर को चेतवानी अलर्ट फोन में तेज आवाज द्वारा भेजा जायेगा.
ऐसे करें एंड्रॉइड में भूकंप अलर्ट सिस्टम ऑन
अगर आपके पास भी एंड्रॉइड 5 या उससे ऊपर वर्जन वाला फोन है, तो आप उसमे यह फंक्शन ऑन कर सकते है. ऑन करने के लिए आपके पास वाई-फाई या सेल्युलर डेटा होना अनिवार्य है.
इसके बाद आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं, उसमें एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट और लोकेशन सेटिंग दोनों को ऑन रखे.
अब अपने फोन की सेटिंग में जाकर सेफ्टी और इमर्जेंसी ऑप्शन सर्च करें. यहां पर आप भूकंप अलर्ट का ऑप्शन चुनें और इसे ऑन कर दें.
इससे बाद आपके एंड्रॉइड फोन में यह भूकंप अलर्ट सिस्टम ऑन हो जायेगा.
Nokia 2660 Flip फोन में पानी की तरह चलेगा UPI, कीमत भी साढ़े चार हजार से कम, दौड़कर खरीदें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे