
Editing Apps For Photos: फोटो खीचनें का शौकीन हर कोई होता है चाहे वो सेल्फी से ली गई हो या फिर फोन से । उसके बाद हम उसको एडिट करना चाहते हैं तो ईफेक्ट्स डाल सकते हैं। और फोन को आकर्षित बना सकते हैं। अगर आप भी अपनी फोटो को फ्री में एडिट करना चाहते हैं तो ये ऐप्स आपके लिए कामगर साबित हो सकते हैं। चलिए आज की खबर में हम आपको बताएंगे कुछ शानदार टिप्स के बारे में
एडिटिंग ऐप्स- फ्री में यूज करें ऐप
सबसे बडी बात यह है कि इन ऐप्स को यूज करने के लिए आपको किसी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि अगर आप प्रीमियम फीचर यूज करते हैं तो बेसिक प्लान खरीद सकते हैं।
इसमें Adobe Sparks, BeFunky Graphic Designer, Canva, Fotor और Image Quote शामिल हैं।
Adobe Spark
Adobe Spark एक मुफ्त ऑनलाइन डिजाइन और स्टोरी टेलिंग टूल है जो यूजर्स को स्टनिंग विजुअल, वेब पेज और वीडियो आसानी से देता है और ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफेस और आसान डिजाइिंगन टूल के साथ इसको यूज करना आसान है।
BeFunky ग्राफिक डिजाइनर
बीफंकी ग्राफिक डिजाइनर एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको ग्राफिक्स बनाने, एडिट करने और शेयर करने की अनुमति देता है।
Canva: फोटो एडिटिंग ऐप
Canva ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म है ये बेहतरीन ग्राफिक्स बनाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों यूजर्स द्वारा किया जाता है और ये पॉपुलर डिजाइनिंग ऐप्स में से एक है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए chatgpt.com पर लॉगइन करें, और जो भी आप सर्च करने चाहते हैं, वो लिखकर ‘ग्लोब’ आइकन पर क्लिक करके सर्च करें
ये सभी एडिटिंग ऐप्स बेहद काम की है और फोटो को बिल्कुल अलग ढ़ग से बना देती है। इसके अलावा फोटो में कई ईफेक्ट्स तो पड़े ही है साथ ही फोन में कई सुविधाएं भी जिनके माध्यम से आप फोटो को अलग ढ़ग से पेश कर बना सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।