Home गैजेट्स Electric jacket For Driving: बाइक-स्कूटी चलाते समय नहीं लगेगी ठंड़, इस इलेक्ट्रिक...

Electric jacket For Driving: बाइक-स्कूटी चलाते समय नहीं लगेगी ठंड़, इस इलेक्ट्रिक जैकेट से रहेगा पूरा बदन गर्म, कीमत बस इतनी

Electric jacket For Driving: ठ़ड़ के ऐसे मौसम में बाइक-स्कूटी चलाने से पहले अपने को कितने ही कपड़ों से पैक करना पड़ता है, जिससे परेशानी बढ़ जाती है, पर अब इलेक्ट्रिक जैकेट को पहनकर इस टेंशन से बच सकते हैं

Electric jacket For Driving
Electric jacket For Driving

Electric jacket For Driving: सर्दियां जोरों पर चल रही है। ठंड़ से इतनी कंपकपीं छूट रही है कि बाहर तक भी नहीं खड़ा हुआ जाता। सर्दियों में टू व्हीलर ड्राइव करते वक्त कपड़े पर कपड़ा पहनकर परेशान हो गए हैं तो आइए आपको एक ऐसी जैकेट के बारे में बताते हैं जिसे पहनते ही आपको गर्मी लगने लगेगी
इस हीटर वाली जैकेट का बस क्या कहना। इन दिनों अमेजन पर कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक जैकेट बेच रही हैं जो ड्राइव करते वक्त आपको वॉर्म रखने में मदद कर सकती हैं।

कंपकंपाती ठंड़ से बचने के लिए आप इलेक्ट्रिक जैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये आपको इस मौसम में हो रहे सर्दी-जुकाम से भी बचाएंगे। इस जैकेट को आप कहां से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत क्या है, चलिए बताते हैं सब डिटेल में

Electric jacket For Driving: हीटर वाली जैकेट

इलेक्ट्रिक जैकेट है चार्जेएबल

इलेक्ट्रिक जैकेट को चार्ज करना पड़ता है और चार्ज होने के बाद आप इसे घंटो पहनकर गर्माहट का लुत्फ उठा सकते हैं और इस जैकेट को पहनकर आप सर्दी में गर्मी का अहसास ले पाएंगे। बस इतना ध्यान रखिए कि इस चार्ज की जरूरत पड़ती है। सबसे बढिया बात ये है कि आप इस जैकेट को अपने साथ कैरीएबल है।

Worldcare Heated Jacket Price

इस इलेक्ट्रिक जैकेट को 50 फीसदी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है, वैसे इस के बाद 3489 रुपये में बेचा जा रहा है, इस जैकेट की असल कीमत की बात करें तो इसकी ऑरिजनल कीमत 6999 रुपये है। ये जैकेट पहनने में भी काफी कम्फर्टैबेल है।

MERISHOPP Heated Jacket

मेरीशॉप हीटेड जैकेट 41 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस इलेक्ट्रिक जैकेट को 2983 रुपये में दी जा रही है, वैसे बात करें तो इसकी एमआरपी 5071 रुपये है, पर इन दिनों आप इस पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Liujaos Heating Jacket

इस इलेक्ट्रिक जैकेट को आधे रेट में अमेजन पर बेचा जा रहा है, 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस जैकेट को 2253 रुपये में बेचा जा रहा है। आधे से भी कम कीमत पर डिस्काउंट आप इस पर पा सकते हैं। जैकेट पहनने मे काफी कम्फर्टेबेल और कैरीऐबल भी है।

नोट- इलेक्ट्रिक जैकेट को खरीदने से पहले लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें, बिना लोगों का एक्सपीरियंस पढ़ें ऑर्डर प्लेस न करें।

ये भी पढ़ें- http://Best Camera Smartphone 2025: कैमरा DSLR जैसा, फीचर्स जबरदस्त और लुक शानदार, इन फोन्स नहीं कोई मुकाबला, जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version