Elon Musk: एलन मस्क की बड़ी घोषणा, अब X से कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, जानें कैसे

Elon Musk: वॉट्सएप का इस्तेमाल आप भी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं और आज के समय में ये सबसे खास ऐप बन गया है। लेकिन इसके साथ ही एलन मस्क X पर भी अब ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने का एलान कर दिया है। उन्होंने इस पर ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट का काफी सपोर्ट मिल रहा है। एलन मस्क ने लिखा कि X पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है और iOS, Android, Mac और PC पर ये आधारित होगा।

डिजाइनर Andrea Conway ने दिया था हिंट

X की डिजाइनर Andrea Conway ने पहले इस बात का इशारा कर दिया है कि यह नया फीचर प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है क्योंकि 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर के बताया था कि, ‘X पर अभी किसी को कॉल किया।’

मेटा टेंशन में…

अब इस घोषणा के बाद इस नई कॉलिंग फीचर की वजह से मेटा भी टेंशन में आ गया है, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर के बाद अब अगली ऐप X भी शुरू हो रही है। एलन मस्क मई के महीने में थोड़ा इस फंक्शन पर जिक्र किया था और उन्होंने ट्वीट किया था, ‘बहुत जल्द हम वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा को लेकर आएंगे और फिर उससे दुनिया में कहीं भी कॉल कर सकेंगे और बड़ी बात ये है कि फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी।’

Whatsapp New Feature: आईफोन में ऐसे भेजे शॉर्ट वीडियो मैसेज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles