Elon Musk x Offer: Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर नये साल की खुशी में ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर को फ्री में दिया जा रहा है। बता दें कि ब्लू टिक की चाह रखने वाले यूजर्स की इच्छा पूरी होने वाली है। इसमें यूजर्स को फ्री में ब्लू टिक मिलेगा और Elon Musk का प्लेटफॉर्म आप लाखों-करोड़ों यूजर्स के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।
Elon Musk का पहले नियम कुछ और था
Elon Musk ने जब से Twitter को अपनाया है है, उसके बाद से ही उनहोंने ब्लू टिक को फ्री में देना बंद कर दिया था। इसके लिए एलन मस्क नें सब्क्रिप्शन प्लान शुरु किया था। Elon Musk ने Premium सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी इसका मंथली और एनुअल प्लान बेहद ही खास है और मौजूदा समय में कंपनी 3 तरह के प्लान देती है। इन सभी प्लान्स में Basic, Premium और Premium Plus हैं।
Elon Musk x Offer: खास ऑफर
इस बीच X प्लेटफॉर्म पर एक खास ऑफर को लिस्ट किया गया है और इसमें बताया है कि कोई भी Premium और Premium Plus का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं। मतलब साफ है कि ये यूजर्स के लिए एक बड़ी ऑफर है।
प्रीमियम प्लान की कीमत
Premium का एनुअल प्लान 6,800 रुपये का मिल रहा हैतो वहीं मंथली 650 रुपये का है और Premium Plus का एनुअल प्लान 18,300 रुपये है और मंथली प्लान की कीमत 1,750 रुपये है।
एडस से है परेशान
X प्लेटफॉर्म में बहुत ज्यादा Ads दिखाए जाते हैं और इसके अलावा सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को एड फ्री एक्सपीरियंस, ब्लू टिक और कमाई करने को मिलती है। X प्लेटफॉर्म की ओर से अब महंगे प्लान को मुफ्त में दिए जाएंगे। बता दें कि इसमें यूजर्स विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं।
मिलेगा अपग्रेडेड AI वर्जन
Premium और Premium Plus के अंदर यूजर्स को Grok 2 AI Assistant का इस्तेमाल करने को मिलेगा और Premium और Premium Plus के अंदर यूजर्स को 14 दिन का मुफ्त ट्रायल मिलेगा, जो शुरुआत के दिनों पर लागू होगा। बड़े पोस्ट और मीडिया स्टूडियो का फायदा उठा सकते हैं।