Oppo : स्मार्टफोन की भरमार मार्केट में मौजूद है, अब ग्राहकों के लिए भी कई ऑप्शन है कि वो नए नए स्मार्टफोन लेकर स्टाइल झाड़ें. इसी बीच ओप्पो के कई सारे स्टाइलिश और क्रेजी फीचर्स वाले फोन लॉन्च होकर कमाल करते दिख रहे है. एक और ओप्पो के फोन ने कमाल करते हुए मार्केट में धमाल कर डाला है.
ओप्पो के इस फोन का नाम है Oppo A56s 5G Smartphone, इस फोन की बॉडी काफी स्लिम है. साथ ही साथ इस फोन में दिए जा रहे है कैमरा से आप अच्छी वीडियो बना सकते है और बेहतरीन फोटो भी ले सकते है. अगर आप इस फोन को लेने वाले है तो आइए जानते है इस फोन की पर जानकारी.
Oppo A56s 5G Smartphone Features And Specification
इस फोन में आपको डिस्प्ले दी जा रही है 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले. वहीं यह डिस्प्ले आपको फुल्ली प्रोटेक्शन गोरिल्ला ग्लास के साथ दी जा रही है.
Oppo के इस ओप्पो A56s 5G Smartphone का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाला है. वहीं इसका इंटरनल स्पेस आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा.
Oppo A56s 5G Smartphone Camera
Oppo A56s 5G Smartphone के बैक में आपको दो कैमरे दिए है और फ्रंट में एक सेल्फी लवर्स के लिए सेल्फी कैमरा दिया है. इसके बैक का पहला कैमरा यानि प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया है. सेल्फी के लिए और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है.
Oppo A56s 5G Smartphone Battery
इस फोन में आपको धांसू दमदार वाली 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा रही है.
Oppo A56s 5G Smartphone Price
Oppo A56s 5G Smartphone की कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है करीब ₹12999 रुपए तक की कीमत पर.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें