Home गैजेट्स Expensive Smartphone Buying: नए साल में महंगा फोन खरीदने से पहले जरूर...

Expensive Smartphone Buying: नए साल में महंगा फोन खरीदने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें, फायदे में रहोगे

Expensive Smartphone Buying: अगर आप अपने लिए महंगा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें फिर इसके बाद आप अपना फैसला बदल सकते हैं।

Expensive Smartphone Buying: महंगा फोन खरीदें या नहीं? तो आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें क्या प्रॉब्लम है। बजट है तो खरीद लेते हैं। पर आप नया महँगा फोन खरीदने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। पीमियम स्मार्टफोन को ईएमआई पर खरीद सकते हैं और इस वजह से लोग बजट के बाहर जाकर भी ये फोन खरीद लेते हैं। लेकिन क्या प्रीमियम फोन खरीदने से फायदा होता है। ज्यादा पैसे खर्च करके भी अगर नुकसान हो रहा है तो उसका क्या फायदा..

Expensive Smartphone Buying: ये है कारण

कैमरा के पड़ते है पंगे

एपल, सैमसंग या गूगल पिक्सल के प्रीमियम फोन अधिकतर लोग कैमरा के कारण से खरीदते हैं, पर आप भी बेहतरीन फोटोग्राफी को शौक रखते हैं तो आप किसी भी बजट सेगमेंट में आने वाले फोन बेहतर फोटो कैप्चर कर सकते हैं। इससे जितने पैसे आप मंहगे फोन में खर्च करेंगे उतने एक शानदार कैमरे को खरीदने में करेंगे तो फोन के साथ एक और आइटम जुड़ जाएंगे।

फ्लैगशिप फीचर्स

प्रीमियम स्मार्टफोन में आपको जो भी फीचर्स मिलते हैं वो रेगुलर में कम यूज किए जाते हैं और ऐसे में दो-चार फीचर्स के वजह से हजारों रुपये खर्च करना जरूरी नहीं होता है। उस एक्सट्रा पैसे को आप अपनी किसी दूसरी जरूरत में खर्च कर सकते हैं।

बैटरी की गारंटी

अधिकतर महंगे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ का खुलासा कंपनियों द्वारा किया ही नहीं जाता है। हालांकि कुछ फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलती भी है, पर कुछ में सबसे ज्यादा बैटरी की परेशानी होने लगती है और ये लो बजट से लेकर प्रीमियम फोन में कॉमन है।

यूनिक डिजाइन

प्रीमियम स्मार्टफोन स्टेनलेस बैक कवर बॉडी के साथ आते हैं और अगर वे गलती से टूट जाएं तो रिपेयरिंग खर्चा भी ज्यादा आता है। ऐसे में जरूरी नहीं कि हाई मेंटेनेंस फोन खरीदा जाए। मिडियम रेंज का बजट भी आपको सूट कर सकता है।

अगर आपको प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना जरूरी नहीं है तो आप मिड रेंज स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और ये फोन एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ आते हैं।

और पढ़े- iPhone Special Features: अब तक में सबसे पहले आएं iPhone में ये स्पेशल फीचर्स, यूज करके बोलेंगे तोबा-तोबा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version