
Facebook Settings: व्हाटस्ऐप की तरह फेसबुक भी हम सबके लिए जरूरी मैसेंजर है, पुराने के साथ-साथ यूजर को समय -समय पर कई नए एक्सपीरिएंस भी देता है। फेसबुक में सेंटिंग में कई ऐसे ऑप्शन दिए होते है जिनको चेंज करके आप आने वाली फालतू पोस्ट को खत्म कर सकतेहैं, पर अक्सर ऐसा होता है कि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं। तो चलिए आज कुछ आसान स्टेप्स से आपको बताएंगे कि किस तरह आप फेसबुक पर आने वाली पोस्ट को खत्म कर सकते हैं।
Facebook Settings: इन स्टेप्स को करे फॉलो
पहला स्टेप
फेसबुक ऐप ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
दूसरा स्टेप
प्रोफाइल फोटो पर टैप करने के बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें। इलके बाद मेन्यू खुल कर सामने आएगा उस पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप
सेटिंग्स पर टैप करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Preference पर क्लिक करें और इसके बाद कुछ मिनट तक टैप करके रखें।
चौथा स्टेप
परेफरेंस सेक्शन में News Feed ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पांच अलग-अलग ऑप्शन्स मिलेंगे, Favourite, Snooze, Unfollow, Reconnect और Reduce
पांचवा स्टेप
Reduce पर टैप करने के बाद आप Unorignal Content, लो-क्वालिटी कंटेंट और सेंसेटिव कंटेंट आदि को कंट्रोल कर सकते हैं और आने वाली परेशानियों से निजात पा सकते हैं। बता दें कि ये इस का एक परमानेंट साल्शुन भी है, जिसके चलते भविष्य में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
ध्यान दें
फेसबुक में छुपा ये फीचर आपके टाइमलाइन पर आने वाले बेफिजूल पोस्ट को कम करने में आपकी मदद करेगा। इस तरह आप बेफिजूल पोस्ट से बच जाएंगे और किसी भी तरह की कोई अनवॉटे3ड पोस्ट नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़े- Instagram Feature Update: इंस्टाग्राम नोटिफाई फीचर करेगा कमाल, अब बढ़ेंगे व्यू और फॉलोअर्स दोनों
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें