Facebook Uploading Contacts: फेसबुक ने सोशल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए फोन के कॉन्टैक्ट्स अपलोड करने की सुविधा दी है, यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर मिलता है। Facebook पर कॉन्टैक्ट्स अपलोड करने के लिए बेहद ही आसान तरीका अपनाया जा सकता है, जिसके माध्यम से आप इन्हे आप शामिल कर सकते हैं। फिर चाहे आप मैन्युल यूजर हो या फिर एंड्रॉयड यूजर्स..आसानी से इस काम को कर पाएंगे, चलिए जानते हैं क्या है तरीका
Facebook Uploading Contacts: फॉलो करें ये स्टेप्स
एंड्रॉयड यूजर्स
अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले फेसबुक ऐप खोलें और ऊपर दाईं तरफ दिए गए मेन्यू आइकन पर टैप करें। और प्रोसेसिंग होने का वेट करें, कुछ ही सेकेंड्स में ये आगे के स्टेप के लिए बढेगा। फिर आप इसे सिलेक्ट करें और टैप कर दें।
अब सेटिंग्स पर जाएं
मेन्यू में ‘Settings and privacy’ पर टैप करें, फिर ‘Settings’ चुनें, इसके बाद ‘Accounts Centre’ पर जाएं। अब लॉन्ग टैप करें और इसको सीधे क्लिक करें।
ऐसे अपलोड करें
अब ‘Your information and permissions’ पर टैप करें, फिर ‘Upload contacts’ का ऑप्शन चुनकर अपनी फेसबुक आईडी सेलेक्ट करें। अब सिलेक्ट करने के बाद आगे दिए गए दिशा निर्देशों को पूरा करें।
शुरू होगा अपलोड
कॉन्टैक्ट्स अपलोड करने के लिए ‘Continuous contacts upload’ पर टैप करें, फिर ‘Get started’ पर क्लिक करें। और आगे के प्रोसेस को पूरा करें।
iPhone यूजर्स
iOS डिवाइस पर फेसबुक ऐप खोलें और अब इसके बाद नीचे दाईं तरफ दिए गए मेन्यू आइकन पर टैप करें,फिर ‘Settings and privacy’ पर जाएं और टैप करें।
ये स्टेप्स फॉलो करें
अब ‘Settings’ पर टैप करके ‘Accounts Centre’ पर जाएं, ‘Your information and permissions’ में ‘Upload contacts’ पर टैप करें
इसके बाद अपनी फेसबुक आईडी चुनें और ‘Continue’ पर क्लिक करें, इस तरह आप फेसबुक पर कॉन्टैक्ट्स अपलोड कर सकेंगे और फेसबुक ID सेलेक्ट करें आप आसानी से अपने जरूरी कॉन्टेक्ट्स को अपलोड कर पाएंगे।