
Festival Sale Discount Offer 2023: फेस्टिवल सेल (Festival Sale 2023) की शुरुआत धूम-धमाके से हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आज से इन महाबचत सेल का आगाज हो गया है। प्राइम और प्लस मेंबर काफी सस्ते में कई आइटमस की शॉपिंग तगड़ी छूट के साथ कर सकते हैं। यह सेल 8 अक्टूबर यानी कि आज से लाइव हो गई है। अगर आप अमेजन से SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को यूज करके कोई खरीदारी करते है तो आपको 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट ICICI, Axis, Kotak महिंद्रा के क्रेडिट कार्डों पर भारी छूट दे रहा है। आईफोन से लेकर गूगल पिक्सल 8 पर भारी छूट का मौका हाथ से ना जानें दे, तो चलिए जानते है, कैसे मिलेगी ऑफर
Festival Sale Discount Offer 2023: आईफोन सिर्फ 32 हजार में
फ्लिपकार्ट फेस्टिव सेल में आप सभी का पसंदीदा आईफोन 12 पर भी जबरदस्त और शानदार डिस्काउंट ऑपर मिल रहा है। iPhone 12 को केवल 32,000 रुपए में खरीदने का ऐसा मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा। इसके अलावा iPhone 14 और 14 Plus भी तगड़ी छूट आप पर ये फोन खरीद सकते हैं। आईफोन 14 की इस सेल में बात करें तो ये मात्र 49,999 रुपए से भी कम में और रियल मी, वीवो, मोटोरोला, इंफिनिक्स, जैसे कई स्मार्टफोन्स को भी सस्ते दामों पर खरीदनें का शानदार मौका है
गूगल पिक्सल 8 पर जबरदस्त छूट
गूगल ने पिक्सल 8 हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया था इसमें भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में फोन पर शानदार छूट मिल रही है। गूगल पिक्सल 8 सीरीज की असल कीमत 75,999 रुपए और 1,06,999 रुपए है। पर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Days Sale 2023) में पिक्सल 8 पूरे 11,000 रुपए सस्ते में मिल रहा है। इसके प्रो मॉडल की बात करें तो पूरे 13,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट मिलने पर इन की कीमत क्रमश 64,999 और 93,999 रुपए रह जाती है।
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/gadgets/flipkart-big-saving-days-sale-get-heavy-discount-on-these-smartphones-08-10-2023-31455.html
माम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।