Home गैजेट्स Flip Phones Under Rs 5000: सैमसंग नहीं, 5 हजार से कम के...

Flip Phones Under Rs 5000: सैमसंग नहीं, 5 हजार से कम के इन फ्लिप फोन में फीचर्स है शानदार, यहां जानें ऑप्शन

Flip Phones Under Rs 5000: फ्लिप फोन रखने का अपना ही पैशन होता है। पर कीमत ज्यादा होने की वजह से खरीदना मुश्किल हो जाता है।

Flip Phones Under Rs 5000: सैमसंग के फ्लिप फोन अपनी लुक और शानदार फीचर्स के लिए जानें जाते हैं। पर आपको बता दें कि बजट से बाहर होने की वजह से ग्राहक इसे लेने में पीछे हट जाता है। पर सैमंसग के अलावा भी कंपनी के दूसरे विकल्प है जिनको आप केवल 5 हजार की कीमत में खरीद सकते हैं, अगर आप भी 5 हजार से कम के फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां आज कुछ बेहतर विकल्प आपको देते हैं, आइए जानते हैं..

Flip Phones Under Rs 5000:

फ्लिप फोन की तलाश में है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा है तो ये फोन आपके लिए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे फ्लिप फोन के बारे में बताएंगे जो फ्लिप की सुविधा के साथ आते हैं, इन स्मार्टफोन का साइज भी काफी छोटा है

Nokia 2660 Flip 4G

Nokia का 2660 Flip 4G एक कीपैड फोन है और इसमें फ्लिप डिजाइन मिल रहा है। साथ ही इस फोन में डुअल सिम और डुअल स्क्रीन ऑप्शन मिल रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इस फोन को आप 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, जिसके बाद ये 4,249 रुपये में मिल रहा है।

easyfone SeniorWorld

अमेजन पर चल रहे डिस्काउंट में easyfone SeniorWorld फोन को आप सिर्फ 3,999 रुपये में घर ला सकते हैं इस फोन में कई शानदार फीचर्स दे रखी हैं।

55 हजार की रेंज में फोन-Samsung Galaxy Z Flip3

अगर आप बेसिक फीचर्स वाले फोन के बजाय स्मार्ट फ्लिप फोन खरीदने का बजट रखते हैं तो Samsung Galaxy Z Flip3 5G फोन भी आपकी बेहतर च्वाइस हो सकता है ये फ्लिप फोन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

TECNO Phantom V Flip

TECNO का Phantom V Flip इस फोन की ओरिजनल कीमत 49,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 24 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version